Udaipur Murder Case: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले टेलर कन्हैया लाल तेली की हत्या (Kanhaiya Lal Telli Murder Case) से पूरे राजस्थान में उबाल है. राजस्थान (Rajasthan) की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बुधवार को अपने गुस्से का इजहार किया.
वसुंधरा राजे (Rajasthan Former CM Vasundhara Raje) ने कहा कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. यहां सिर्फ राजनीति हो रही है. यही वजह है कि दिल्ली में जब राहुल गांधी से पूछताछ होती है, तो मुख्यमंत्री उन्हें बचाने के लिए दिल्ली चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कन्हैया लाल तेली की गला रेतकर हत्या (Kanhaiya Lal Telli Beheading Case) कर दी, वे लोग प्रधानमंत्री का भी नाम ले रहे थे. किसी भी राज्य की सरकार इतनी कमजोर नहीं होनी चाहिए कि लोग इस तरह की बातें कर सकें.
Also Read: नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर राजस्थान के उदयपुर में युवक की गला रेतकर हत्या, इंटरनेट सेवा बंद
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि जिस तरह की घटना उदयपुर में हुई, वैसे मामलों में सरकार दो तरह से काम कर सकती है. पहला, तत्काल सक्रियता से कार्रवाई करे. घटना के कारणों की तह में पहुंचे और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई करे. इसका मतलब यह है कि प्रशासन के साथ मिलकर ऐसा माहौल बनाया जाये, ताकि लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. लोगों को सरकार पर विश्वास हो, सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार हो.
There's no governance in the state, there's just politics, that's why CM goes to Delhi and defends Rahul Gandhi there. Accused were taking PM's name, no state govt should have such a loose reign that people can speak like this: BJP leader Vasundhara Raje on Udaipur murder pic.twitter.com/YXeIG0rvp3
— ANI (@ANI) June 29, 2022
सरकार दूसरा काम जो कर सकती है, वो यह कि बहानेबाजी करे, जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) इस वक्त कर रहे हैं. वह जिम्मेदारी नहीं ले रहे और दूसरों पर आरोप मढ़ रहे हैं. यह मिसगवर्नेंस है. नकारात्मक राजनीति है और एक वर्ग को खुश करने की राजनीति है. राज्य में इस वक्त संवेदनशीलता का घोर अभाव दिख रहा है.
Also Read: उदयपुर: टेलर की गला काटकर हत्या करने वाले गिरफ्तार, 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, राजस्थान में धारा 144
वसुंधरा राजे ने कहा कि जब सरकार शासन से ज्यादा राजनीति में लिप्त हो जाती है, तो ऐसी घटनाएं (उदयपुर मर्डर) होती ही हैं. वे (अशोक गहलोत सरकार) सक्रिय नहीं हैं. अगर ऐसा होता, तो वे दूसरों पर आरोप मढ़ने की कोशिश नहीं करते. वसुंधरा राजे ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उदयपर में हुई हत्या भयानक है. यह आतंकवाद है. यह राजस्थान की संस्कृति नहीं है. राजस्थान में कभी भी ऐसी घटना नहीं हुई. जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया, उनकी गिरफ्तारी ही काफी नहीं है. हमें उन संगठनों तक पहुंचना होगा, जिनकी वजह से ऐसी घटना हुई है. यह बेहद जरूरी है.
Also Read: उदयपुर मर्डर पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिया ये बयान, जयपुर से अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसने भी उदयपुर की घटना के बारे में सुना है, उसके मन में गुस्सा है. ऐसी घटनाएं रुकनी चाहिए. अगर आपराधिक तत्वों के खिलाफ समय रहते उचित कार्रवाई की गयी होती, तो उदयपुर की घटना नहीं हुई होती. अपराधियों के हौसले बुलंद नहीं होते, लेकिन उन्होंने अब सारी हदें पार कर दी है.