Vice President Candidate: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मार्गरेट अल्वा को अपना उम्मीदवार घोषित करने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमारे पास बहुमत है और किसी अन्य उम्मीदवार के लिए कोई मौका नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर विपक्ष ने उपराष्ट्रपति चुनाव निर्विरोध कराया होता तो अच्छा होता.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि विपक्ष ने जो उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार तय किया है, मैं उस नाम का स्वागत करता हूं. देश की जनता जानती है कि लोकसभा और राज्यसभा में जिस तरह का बहुमत बीजेपी नीत गठबंधन के साथ है तो कहीं कोई दूसरे उम्मीदवार के लिए कोई गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे बेहतर होता कि विपक्ष इस चुनाव की प्रक्रिया को टाल कर निर्विरोध चुनाव संचालित करता.
We've a majority and there is no chance for any other candidate (to win). It would have been better if the opposition conducted the election unopposed: Union Minister Gajendra Shekhawat on Opposition announcing Margaret Alva as their candidate for the Vice Presidential polls pic.twitter.com/Qzzm19RLWb
— ANI (@ANI) July 17, 2022
बता दें कि विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा 19 जुलाई को सुबह 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार के रूप में नामित होना एक विशेषाधिकार और सम्मान की बात है. मैं इस नामांकन को बड़ी विनम्रता से स्वीकार करती हूं और विपक्ष के नेताओं को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया. बता दें कि एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद विपक्ष ने रविवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज ऐलान किया कि मार्गरेट अल्वा विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी.