नयी दिल्ली: उत्तराखंड के प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) के बाद अब एक और युवक का वीडियो वायरल हुआ है, जो सेना में भर्ती होने की इच्छा रखता है. वह राजस्थान (Rajasthan) से दौड़ते हुए दिल्ली तक पहुंचा है. देश के युवाओं को संदेश देने के लिए हाथ में तिरंगा लिये वह 50 घंटे तक दौड़ा और 350 किलोमीटर की दूरी तय करके राजस्थान के नागौर से देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) पहुंचा है.
दिल्ली में युवाओं का प्रदर्शन होने वाला है. उसी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सुरेश भिंचर (Suresh Bhinchar) दौड़ते हुए दिल्ली पहुंचा है. सुरेश ने बताया कि उनकी उम्र 24 साल है. वह नागौर जिले (राजस्थान) से आये हैं. उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल होने के लिए मेरे अंदर जुनून है. 2 सालों से भर्ती नहीं हो रही है. नागौर, सीकर, झुंझुनूं के युवाओं की उम्र निकल रही है. मैं दौड़कर दिल्ली में युवाओं का जोश बढ़ाने आया हूं.
#WATCH दिल्ली: भारतीय सेना में शामिल होने के लिए इच्छुक एक युवा राजस्थान के सीकर से दिल्ली में एक प्रदर्शन में शामिल होने के लिए 50 घंटे में 350 किलोमीटर दौड़कर पहुंचा। pic.twitter.com/rpRVH8k4SI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2022
सुरेश के जुनून ने सबको हैरान कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह राजस्थान के नागौर से यहां आये हैं. उनकी तरह राजस्थान में बहुत से ऐसे युवा हैं, जो सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं. उनकी उम्र निकल रही है. मुझे जब पता चला कि इस तरह का प्रदर्शन हो रहा है, तो मैं दिल्ली में युवाओं का जोश बढ़ाने वहां से दौड़ते हुए आ गया.
Also Read: Noida की सड़क पर भागते उत्तराखंड के प्रदीप मेहरा का Video Viral, लक्ष्य- भारतीय सेना में भर्ती होना
बता दें कि पिछले महीने एक 19 साल के युवा का वीडियो वायरल हुआ था, जो सेना में भर्ती होने की इच्छा रखता है. वह सेना में भर्ती के लिए हर दिन 10 किलोमीटर पैदल दौड़ता है. वह भी नोएडा की सड़क पर. मैकडोनाल्ड में काम करता है और काम खत्म करने के बाद देर रात को दौड़ते हुए अपने घर जाता है, क्योंकि उसे सेना में भर्ती होना है. उसका नाम प्रदीप मेहरा है और वह उत्तराखंड का रहने वाला है.
Posted By: Mithilesh Jha