तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के ‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’ वाले बयान को लेकर जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद चेन्नई में उनके आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उनके बयान के बाद बीजेपी लगातार हमलावर है और विपक्षी गठबंधन इंडिया पर दबाव बना रही है. तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास (अयोध्या) ने कहा है कि इस प्रकार की भाषा मूर्खतापूर्ण है. सनातन धर्म को सारे देश के लोग मानते हैं. यदि वे (उदयनिधि स्टालिन) इसे हटाने और इसे कीड़े-मकोड़े के समान बोल रहे हैं तो ये देशद्रोही हैं और इन्हें दंड देना चाहिए.
आपको बता दें कि तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को सनातन धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के बाद ही सारा विवाद पैदा हुआ था. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने ‘सनातन धर्म’ की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से कर दी थी. इस बीच सनातन धर्म विरोधी रुख को लेकर व्यापक स्तर पर विरोध होने के बावजूद (द्रमुक) के नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने आस्था में कुछ प्रथाओं के ‘उन्मूलन’ की बात की थी और वह उनके खिलाफ आवाज उठाना जारी रखेंगे.
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सिर्फ हिंदू आस्था के बारे में नहीं, बल्कि उन सभी (आस्थाओं) के बारे में बात की गई है, जिनमें ऐसा किया जाता है. उदयनिधि ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं उस मुद्दे पर बार-बार बात करूंगा, जिस पर मैंने शनिवार को कार्यक्रम में बात की थी. मैं और भी बोलूंगा. मैंने उस दिन ही कहा था कि मैं उस मुद्दे पर बात करने जा रहा हूं जो कई लोगों को क्रोधित कर देगा और वही हुआ.