Kargil Vijay Diwas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कारगिल का दौरा करेंगे. पीएम मोदी विजय दिवस के मौके पर कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे. इस दौरान रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शिंकुन ला सुरंग परियोजना का पहला विस्फोट करेंगे. पीएमओ की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक यह परियोजना लेह को सभी मौसम में संपर्क प्रदान करेगी. बता दें, पूरी हो जाने के बाद यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी.
कारगिल के वीरों को श्रद्धांजलि देंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को 25वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर शुक्रवार को कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री इसके बाद शिंकुन ला सुरंग परियोजना का पहला विस्फोट करेंगे.
शिंकुन ला सुरंग प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास
अपने दौरे में पीएम मोदी शिंकुन ला सुरंग प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. बता दें, शिंकुन ला सुरंग परियोजना के तहत 4.1 किमी लंबी दोहरी-ट्यूब सुरंग शामिल है. इसका निर्माण लेह को सभी मौसम में संपर्क प्रदान करने के लिए निमू–पदुम–दारचा रोड पर लगभग 15,800 फुट की ऊंचाई पर किया जाएगा. यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी. पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक शिंकुन ला सुरंग न केवल हमारे सशस्त्र बलों और उपकरणों की तेज आवाजाही में सहायता देगी बल्कि इससे लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
सेना के अदम्य साहस की याद दिलाता है विजय दिवस
भारत में हर साल 26 जुलाई को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन करीब दो महीने की जंग के बाद भारत ने पाकिस्तानी घुसपैठियों के कब्जे से अपने इलाकों को खाली कराया था. बता दें, 1999 में पाकिस्तानी घुसपैठियों ने चुपके से कारगिल और द्रास की पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया था. जब भारतीय सेना को इसका पता चला तो घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ दिया था. इस अभियान का नाम ऑपरेशन विजय रखा गया था. भाषा इनपुट के साथ
पुणे हुआ जलमग्न, मेट्रो से दिखा चौंकाने वाला नजारा, देखें वीडियो