14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्म आधारित जनसंख्या के असंतुलन से होता है देश का बंटवारा, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा

मोहन भागवत: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला संतोष यादव उपस्थित हैं. गौरतलब है कि 1925 में दशहरे के मौके पर ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना हुई थी.

Vijayadashami 2022 : शक्ति शांति का आधार है. उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने आज नागपुर में दशहरा कार्यक्रम के दौरान कही . मोहन भागवत ने कहा कि धर्म आधारित जनसंख्या का असंतुलन एक महत्वपूर्ण विषय है जिसकी उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए. जनसंख्या असंतुलन से भौगोलिक सीमाओं में परिवर्तन होता है.

हिंदू राष्ट्र की अवधारणा पर जोर

मोहन भागवत ने कहा कि आज हिंदू राष्ट्र की अवधारणा की चर्चा हर तरफ हो रही है. कई लोग हिंदू राष्ट्र की अवधारणा से सहमत हैं लेकिन ‘हिंदू’ शब्द से उनका विरोध है. वे हिंदू की बजाय दूसरे शब्द के उपयोग पर बल देते हैं. हमें इस बात से कोई विरोध नहीं है. लेकिन हम हिंदू राष्ट्र की अवधारणा पर बल देते रहेंगे ताकि स्पष्टता रहे

धर्म आधारित जनसंख्या का असंतुलन एक महत्वपूर्ण विषय

मोहन भागवत ने कहा कि धर्म आधारित जनसंख्या का असंतुलन एक महत्वपूर्ण विषय है जिसकी उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए. जनसंख्या असंतुलन से भौगोलिक सीमाओं में परिवर्तन होता है. इसलिए जनसंख्या का असंतुलन सही नहीं है. उन्होंने कहा कि जन्म दर में अंतर से बल द्वारा धर्मांतरण होता है.


महिलाओं के साथ समानता का व्यवहार करने की जरूरत

मोहन भागवत ने कहा हमें महिलाओं के साथ समानता का व्यवहार करने की जरूरत है. साथ ही हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम महिलाओं को अपने निर्णय स्वयं लेने की स्वतंत्रता दें और उन्हें सशक्त बनायें. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महिला-पुरुष के बिना समाज का निर्माण संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा मातृ शक्ति को प्रबुद्ध और सक्रिय बनाने पर हमारा जोर है.

संघ मुख्यालय में शस्त्र पूजा का आयोजन

विजयादशमी की परंपरा अनुसार आज राष्ट्रीय स्वयं संघ के नागपुर स्थित मुख्यालय में शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया . इस मौके पर यहां संघ प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित हैं.

माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली संतोष यादव मुख्य अतिथि

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला संतोष यादव उपस्थित हैं. गौरतलब है कि 1925 में दशहरे के मौके पर ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना हुई थी, उसके बाद से आज तक विजयादशमी पर संघ कार्यालय में शस्त्र पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.


Also Read: Uttarakhand : पौड़ी गढ़वाल में सड़क दुर्घटना, 32 की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें