13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मोदी गारंटी से बढ़ा है लोगों का विश्वास…’, पीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से की बात

पीएम मोदी बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में उनकी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के करोड़ों लाभार्थियों के जीवन में आया बदलाव साहस, संतुष्टि और सपनों की कहानी है.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद किया. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में उनकी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के करोड़ों लाभार्थियों के जीवन में आया बदलाव साहस, संतुष्टि और सपनों की कहानी है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार सहकारी समितियों को ग्रामीण जीवन का एक मजबूत हिस्सा बनाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि दूध और चीनी उत्पादन जैसे क्षेत्रों में पहचान बनाने के बाद अब सरकार कृषि और मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में तेजी लाई जा रही है.  मोदी ने कहा कि जब वह लोगों के साथ बातचीत करते हैं तो उनका आत्मविश्वास देखना उनके लिए संतुष्टि का एक बड़ा स्रोत रहा है.

महिलाओं के लेकर सरकार चला रही है बड़ा अभियान- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अद्भुत परिणाम सामने आ रहे हैं. आज देश के लाखों लाभार्थी सरकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने का माध्यम बन रहे हैं. लोगों को नई ताकत मिल रही है और वे अपने लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने और गांवों में महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए भारत सरकार बहुत बड़ा अभियान चला रही है. उन्होंने कहा, ‘‘जिस प्रकार देश के गरीब, किसान, युवा और महिलाएं आत्मविश्वास से अपनी बातें सामने रखते हैं, उन्हें सुनकर मैं खुद विश्वास से भर जाता हूं…यह उनके साहस, संतुष्टि और सपनों से भरी कहानी है.

देश के एक करोड़ लोगों को एक दिन में मिला आयुष्मान कार्ड- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यात्रा के दौरान मौके पर ही 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड दिए जा चुके हैं. पहली बार देशव्यापी हेल्थ चेकअप हो रहा है. करीब 1.25 करोड़ लोगों का हेल्थ चेकअप हो चुका है.  70 लाख लोगों की टीबी (TB) से जुड़ी जांच पूरी हो चुकी है. 15 लाख लोगों की सिकल सेल एनीमिया की जांच हुई है. आजकल तो आयुष्मान भारत कार्ड के साथ-साथ आभा (ABHA) कार्ड भी तेजी से बनाए जा रहे हैं.


Also Read: राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर तैयार, पहली मंजिल निर्माणाधीन… चंपत राय ने बताया अयोध्या परिसर में कहां-क्या होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें