Viral Sadhvi In Mahakumbh: महाकुंभ में पवित्र स्नान करने प्रयागराज पहुंची वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया फूट-फूटकर रोने लगी. उन्होंने महाकुंभ छोड़ देने का ऐलान कर दिया है. रोते हुए हर्षा ने ट्रोलरों पर गंभीर आरोप लगा दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रोते हुई दिख रही हैं. रोते हुए हर्षा ने कहा, “शर्म आनी चाहिए एक लड़की जो धर्म से जुड़ने के लिए यहां आई थी, धर्म को जानने आई थी, सनातन संस्कृति को जानने यहां आई थी. आपने उसे इस लायक भी नहीं छोड़ा, जो पूरे कुंभ में रूक पाए. वो कुंभ जो हमारे जीवन में एक बार आएगा. आपने वो कुंभ एक इंसान से छीन लिया. जिसने भी ऐसा किया है, उसे पाप लगेगा.”
ऐसा लग रहा है, जैसे मैंने बहुत बड़ा गुनाह कर दिया : रिछारिया
वायरल साध्वी ने कहा, “कुछ लोगों ने मुझे धर्म से जुड़ने का मौका नहीं दिया. इस कॉटेज में रहते हुए मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने बहुत बड़ा गुनाह कर दिया है. जबकि मेरी कोई गलती नहीं है, लेकिन फिर भी मुझे टारगेट किया जा रहा है. तो मैं पहले यहां पूरे महाकुंभ में रहने आई थी, लेकिन अब मैं यहां नहीं रह पाऊंगी. 24 घंटे इस रूम को देखना पड़ रहा है, इससे तो अच्छा है कि मैं यहां से चली जाऊं.”
क्या है मामला?
महाकुंभ शुरू होते ही हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया में वायरल होने लगी. दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हर्षा साध्वी की वेशभूषा में दिख रही हैं. जिसमें महिला रिपोर्टर उनसे सवाल करती है कि इतनी खूबसूरत होने के बाद भी वो साध्वी क्यों बन गई. इसपर साध्वी ने कहा- मुझे जो करना था, वह मैं कर चुकी हूं. इस जीवन में मुझे सुकून मिलता है. उन्होंने बताया, वो अभी 30 वर्ष की हैं और दो साल पहले उन्होंने संन्यास धर्म अपनाया है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में ट्रोलर उन्हें लगातार टारगेट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: महाकुंभ में खूबसूरत साध्वी की खुल गई पोल, सच आया सामने, देखें वीडियो
रथ पर बैठने से विवाद
निरंजनी अखाड़े के छावनी प्रवेश के दौरान एक रथ पर संतों के साथ हर्षा रिछारिया के बैठने को लेकर विवाद पैदा हो गया. काली सेना के प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने इस पर आपत्ति जताई है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा है, “महाकुंभ मेले में निरंजनी अखाड़े के छावनी में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी जी महाराज से भोजन प्रसाद पर चर्चा हुई. मैंने कहा कि यह कुंभ अखाड़ों को मॉडल दिखाने के लिए नहीं आयोजित है, यह कुंभ जप, तप और ज्ञान की गंगा के लिए है. इसलिए इस कुकृत्य पर आप कार्रवाई कीजिए.”
यह भी पढ़ें: महाकुंभ से अचानक लौटीं लॉरेन पॉवेल, ली आध्यात्मिक दीक्षा
कौन है हर्षा रिछारिया?
महाकुंभ में खूबसूरती की वजह से वायरल हुई हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया इन्फ्लुंएसर हैं. अपने इंस्टाग्राम पेज पर उन्होंने खुद को एंकर बताया है. उनके पेज पर 1.1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.