15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video: दानपात्र में गिरा iPhone, मंदिर प्रशासन ने कहा- ‘अब ये भगवान की संपत्ति’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त का आईफोन मंदिर के दानपात्र में गिर जाता है, लेकिन उसे प्रशासन ने वापस नहीं किया. आखिर उसे iPhone क्यों नहीं दिया गया, जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

Viral Video: सोशल मीडिया में इस समय एक वीडियो सबसे ज्यादा चर्चा में है. एक भक्त भगवान का दर्शन करने मंदिर जाता है और दानपात्र में कुछ पैसे देने के लिए झुकता है, उसी समय उसका आईफोन पात्र में गिर जाता है, लेकिन उसे प्रशासन ने वापस देने से साफ इनकार कर दिया. इसके पीछे तर्क दिया गया कि अब वो भगवान की संपत्ति हो चुकी है. जब घटना का वीडियो सामने आया तो लोग सोशल मीडिया में इसे तेजी से शेयर करने लगे. साथ ही यूजर्स इसपर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कुछ लोग इसके लिए मंदिर प्रशासन को दोषी ठहरा रहे हैं.

चेन्नई के कंदस्वामी मंदिर की है घटना

यह घटना चेन्नई के पास थिरुपुरुर के अरुलमिगु कंदस्वामी मंदिर की है. विनागपुरम के रहने वाले दिनेश अपने परिवार के साथ मंदिर दर्शन के लिए आए थे, जेब से चढ़ावा निकालते समय उनका आईफोन दान पेटी में गिर गया. जब दिनेश ने मंदिर प्रशासन से मोबाइल वापस करने को कहा, तो मंदिर प्रशासन ने साफ इनकार कर दिया.

Also Read: Funny Video: स्कूटी वाली लड़की ने हाथी को मारी टक्कर, देखें क्या हुआ आगे

मंदिर प्रशासन ने कहा- अब ये भगवान की संपत्ति

दिनेश ने जब मोबाइल वापस करने की गुहार लगाई, तो मंदिर प्रशासन ने वापस करने से इनकार कर दिया. तर्क दिया गया, परंपरा के मुताबिक दान पेटी में आई हुई हर चीज मंदिर के देवता के खाते में जाती है.

वायरल वीडियो से जुड़ी और भी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दिनेश की शिकायत पर दानपात्र खोली गई, लेकिन नहीं मिला आईफोन

दिनेश ने जब अपने मोबाइल फोन नहीं दिए जाने की शिकायत की, तो दानपात्र को खोल दिया गया, लेकिन उसे फोन वापस नहीं किया गया, हालांकि कहा गया, “आप अपना सिम कार्ड और फोन डेटा ले सकते हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें