Viral: आए दिन सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट वायरल होते है. ऐसे पोस्ट जो कभी कभी आपको यह सोचने पर मजबूर कर देते है कि इसमें कितनी सत्यता है. ऐसे में एक अन्य सोशल मीडिया बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. बता दें कि एक सोशल मीडिया यूजर ने खुद को टाइम ट्रैवलर बताते हुए साल 2023 में होने वाले तीन तारीखों के बारे में चेतावनी साझा की है. ऐसे में लोग यह पढ़कर हैरान हो रहे है कि यूजर के द्वारा किया गया दावा कितना सही है और कितना गलत.
@Beyondtimetraveler नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में लिखा, “2023 में क्या आने वाला है, इसका सारांश यहां दिया गया है.” खुद को टाइम ट्रैवलर बताने वाले इस यूजर ने अपने कलांदेर के अनुसार जिस तीन तारीखों का जिक्र किया है उसमें 18 मार्च भी अंकित किया गया है. यूजर ने अपने वीडियो में बताया है कि 18 मार्च को अलास्का के वासिला में रिक्टर पैमाने पर 8.1 भूकंप आएगा. हालांकि अपने इस दावे में उसने किसी भी तरह का सबूत नहीं दिया है.
साथ ही सोशल मीडिया यूजर ने 25 जून को भी अंकित किया है. साथ ही यह दावा किया है कि यह दिन इतिहास में दर्ज हो जाएगा. सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “25 जून को प्रशांत महासागर में ब्लू व्हेल से बड़ा एक नया प्राणी खोजा गया है, यह 350 फीट का है.”
अंत में, टिकटॉकर ने 31 अक्टूबर के बारे में एक विचित्र भविष्यवाणी की है जिसमें दावा किया गया कि अलौकिक जीवन पहली बार सामने आएगा. उसने यह दावा किया है कि मनुष्यों की तुलना में कहीं अधिक बुद्धिमान विदेशी प्रजाति ‘गोलोथ’ की पहली दृष्टि सामने आएगी. साथ ही उसने लिखा है कि यह बाद में एक अंतर-आयामी युद्ध का कारण भी बनेगा. हालांकि इस वीडियो को अधिकतर लोग बहुत गंभीरता से नहीं ले रहे है.
हालांकि इसके कमेन्ट बॉक्स में कई अन्य तरह के टिप्पणी आ रहे है. एक उपयोगकर्ता ने अपना पसंदीदा टेलीविज़न शो दिखाई देने पर ध्यान केंद्रित किया और पूछा कि स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 5 कब आ रहा है?” वहीं, कुछ लोगों ने आने वाले वर्ष के लिए खेल के परिणामों को आंकने का अवसर लिया. एक यूजर ने कमेन्ट किया कि “सुपर बाउल कौन जीतता है?” एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने विचित्र दावों पर पैसा लगाया,और कहा कि यदि आप सही हैं तो मैं आपको 2 रुपये दूंगा.
नोट: भारत में टिकटोक बैन होने की वजह से वीडियो साझा नहीं किया गया है.