Viral Video : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स महिला के साथ मारपीट करता दिख रहा है. खबरों की मानें तो जिस महिला के साथ मारपीट की गई वह पुलिस सिपाही है. वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला सिपाही सिविल ड्रेस में रास्ते से जा रही है. तभी बाइक सवार शख्स उसके पास पहुंचता है और कुछ कहता है. चंद मिनट के बाद मारपीट शुरू हो जाती है. इस बीच शख्स महिला पर टूट पड़ता है. उसे जमीन पर पटक देता है. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो जाती है जो बीच बचाव करने लगती है. भीड़ को देख हमलावर मौके से बाइक छोड़कर फरार हो जाता है. देखें वायरल वीडियो
थाना सिविल लाइन में केस दर्ज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित महिला सिपाही ने मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इसमें 4 नामजद और 6 अज्ञात लोग शामिल हैं. एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. घटना 30 नवंबर की बताई जा रही है.
Read Also : Viral Video: चक्रवात फेंगल ने रोका रास्ता, लैंडिंग के पहले लड़खड़ाया विमान, अटक गई यात्रियों की सांस