Watch Video: आजकल रील बनाने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने से नहीं हिचकिचाते. कई बार सड़कों पर स्टंट करते हुए या सार्वजनिक स्थानों पर नाचते हुए युवक-युवतियां नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती पुलिस स्टेशन के सामने एक श्वान के साथ डांस करती दिख रही है.
यह वीडियो मेरठ के परतापुर थाने का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने युवती को नोटिस जारी कर समझाया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो @raghvendrapress नामक हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में युवती एक काले रंग के श्वान के साथ थाने के परिसर में डांस कर रही है, जबकि बैकग्राउंड में गाना बज रहा है. बताया जा रहा है कि यह युवती एक पेट्रोल पंप पर काम करती है और अक्सर सोशल मीडिया पर रील बनाकर पोस्ट करती है.
रील बनाने के लिए युवाओं द्वारा हदें पार करने की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं. हाल ही में कानपुर में एक कपल को चलती बाइक पर रोमांस करते हुए देखा गया था, जबकि ग्वालियर में एक युवती ने कलेक्टर ऑफिस के बाहर डांस करते हुए वीडियो बनाया था.
इसे भी पढ़ें: आईआईटी वाले बाबा का जबरदस्त डांस, देखें वीडियो