Watch Video : कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी यूपी के हाथरस के बूलगढ़ी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राजधानी में अपने आवास से सुबह-सुबह निकले. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया. वीडियो में नजर आ रहा है कि वे कार की पीछे वाली सीट पर बैठे हैं. इसमें नजर आ रहा है कि राहुल के आवास का गेट खुलता है. इसमें से एक कार निकलती है जिसका नंबर- DL9CBF 5131 है. देखें वीडियो
Read Also : Video : मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा जिसपर ठहाके लगाने लगे पीएम मोदी, देखें वीडियो
इससे पहले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, ”राहुल जी आपके अंदर निराशा का भाव है. कुंठा के शिकार हैं. आपको ये भी नहीं पता कि हाथरस मामले की सीबीआई जांच हो चुकी है. मामला कोर्ट में चल रहा है. उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में, कानून व्यवस्था के मामले में नंबर 1 राज्य बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. पूरे देश में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की चर्चा होती है.”