Wayanad Landslides: वायनाड जिला प्रशासन ने शनिवार को भूस्खलन में मरने वालों की संख्या जारी की, जिसके अनुसार अबतक 308 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रभावित क्षेत्रों में खोज और बचाव अभियान पांचवें दिन भी जारी है. प्रशासन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इसमें बताया गया है कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मलबे से अब तक शरीर के 143 अंग भी बरामद किए जा चुके हैं.
504 लोग अस्पताल में भर्ती
बयान के मुताबिक, 504 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 82 का इलाज जारी है. जिला प्रशासन ने कहा कि लगभग 218 लोग अब भी लापता हैं. हालांकि, केरल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एमआर अजित कुमार ने बताया था कि लगभग 300 लोग अभी भी लापता हैं. मलबे में अभी भी फंसे लोगों की तलाश के लिए 1,300 से अधिक बचावकर्मियों, भारी मशीन और अत्याधुनिक उपकरणों को तैनात किया गया है.
![Wayanad Landslides: केरल में भूस्खलन से अबतक 308 लोगों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी, मदद के लिए बढ़े हाथ 1 03081 Pti08 03 2024 000147A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/03081-pti08_03_2024_000147a-1024x564.jpg)
मदद के लिए बढ़ रहे हाथ
वायनाड भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए लगातार हाथ आगे बढ़ रहे हैं. केरल में माकपा विधायक ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक महीने का वेतन दान करने का ऐलान किया है. वहीं अभिनेता मोहनलाल ने वायनाड के पुनर्वास के लिए विश्वशांति फाउंडेशन के तहत 3 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.
Also Read: झारखंड में एक दिन की बारिश ने जलाशयों पर बढ़ाया दबाव, इन 3 डैम के फाटक खोले गए, देखें VIDEO