UP News: लोकसभा चुनाव के बाद से ही यूपी में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. बीजेपी में लगातार मंथन का दौर जारी है. इस बीच एक खबर जोर पकड़ रही है कि यूपी में सियासी फेरबदल की संभावना बन रही है. हालांकि यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने साफ कर दिया कि प्रदेश में सीएम बदलने की चर्चा गलत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है. हम सभी को अपनी बात पार्टी में रखने का अधिकार है. लेकिन, प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है. बता दें, बीजेपी में लगातार बैठकों और मंथन के बीच चर्चा होने लगी थी कि यूपी में सियासी फेरबदल होने वाला है.
‘सब खामियां दूर कर आगे बढ़ेंगे‘
भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि हम सब खामियां दूर कर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे हमारे उम्मीद के अनुसार नहीं आये. लेकिन, हम खामियों पर विचार कर रहे हैं. हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. पार्टी सभी पहलुओं पर विचार कर रही है. लेकिन इसमें सीएम बदलने या नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है. हम अपनी खामियों पर काम कर रहे हैं.
जयपुर दौरे पर हैं भूपेंद्र चौधरी
बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एक दिन के दौरे पर जयपुर आए हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की. मीडिया से बात करते हुए चौधरी ने साफ कर दिया कि बीजेपी में किसी तरह की आंतरिक खींचतान नहीं है. पार्टी महज चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर चर्चा कर रही हैं और अपनी खामियों पर विचार कर रही है.
उपचुनाव के लिए बीजेपी तैयार
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आने वाले यूपी उपचुनाव को लेकर कहा कि यूपी में हमारी पकड़ काफी मजबूत है. हम उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हम पूरे जोश और दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं. उन्होंने उम्मीद जताई की बीजेपी को एक बार फिर जनता का पूरा साथ मिलेगा.
लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी में मंथन का दौर जारी है
बता दें, यूपी में लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए हैरान करने वाले थे. पार्टी का प्रदर्शन प्रदेश में काफी खराब रहा. इसी को लेकर चुनाव के बाद बीजेपी में मंथन का दौर जारी है. सीएम योगी लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के साथ चुनाव के नतीजों पर चर्चा हो रही है. अब तक वाराणसी को छोड़ कर सभी मंडलों की बैठक और चर्चा हो चुकी है. इन बैठकों को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा है.
दरअसल बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश की 80 की 80 सीट जीतने का दावा किया था. लेकिन चुनावी रिजल्ट आशी के विपरीत हो गये. बीजेपी के सबसे बड़े गढ़ में से एक यूपी में पार्टी को महत 33 सीटें ही मिल पाई. सबसे बड़ी पार्टी सपा बन गई. इस हार से पूरे बीजेपी महकमे में चिंता पसर गई. पार्टी लगातार ‘हार’ का कारण पर मंथन कर रही है.
Also Read: Paris Olympics 2024: ओपनिंग सेरेमनी से पहले फ्रांस में हंगामा, रेल नेटवर्क बुरी तरह फेल
Hemant Soren Master Stroke: झारखंड में 10 कंपनियां करेंगी 13 हजार करोड़ का निवेश, देखें वीडियो