16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G-20 की अध्यक्षता को हम भारत को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने के अवसर के रूप में देखते हैं, बोले राजनाथ सिंह

हमारा प्रयास G-20 के भीतर आम सहमति बनाना है और अधिक सुरक्षित, समृद्ध, टिकाऊ और न्यायपूर्ण दुनिया के एजेंडे को आकार देना है. जानें राजनाथ सिंह ने क्या कहा

एयरो इंडिया 2023 के लिए राजदूतों के राउंडटेबल सम्मेलन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत वर्तमान में G20 की अध्यक्षता कर रहा है. G-20 सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 85%, वैश्विक व्यापार के 75% से अधिक और विश्व जनसंख्या के लगभग दो-तिहाई का प्रतिनिधित्व करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हमारा प्रयास G-20 के भीतर आम सहमति बनाना है और अधिक सुरक्षित, समृद्ध, टिकाऊ और न्यायपूर्ण दुनिया के एजेंडे को आकार देना है. हम G-20 की अध्यक्षता को भारत को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने के अवसर के रूप में देखते हैं.

अगले महीने एयरो इंडिया-2023 के 14वें संस्करण का आयोजन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि हम अगले महीने 13 से 17 फरवरी 2023 तक कर्नाटक के बेंगलुरु में एयरो इंडिया-2023 के 14वें संस्करण का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता की पहल अपने सहयोगी देशों के साथ साझेदारी के नए प्रतिमान की शुरुआत है.

एयरो इंडिया कॉन्क्लेव से पहले राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में हमारे प्रयास न तो खुद को अलग-थलग करना है न ही अकेले चलना है.

और क्या कहा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने

-राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इस बात को रेखांकित करना चाहता हूं कि ‘मेक इन इंडिया’ में ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ शामिल है.

-राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत पदानुक्रमित अवधारणा में विश्वास नहीं करता, जिसमें कुछ देशों को दूसरों से श्रेष्ठ माना जाता है.

-राजनाथ सिंह ने कहा कि जब हम किसी देश के साथ साझेदारी करते हैं तो इसका आधार समान संप्रभुता और आपसी सम्मान होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें