लाइव अपडेट
दिल्ली NCR में हल्की बारिश के आसार, 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी हवा
मौसम विभाग के अनुसार गर्मी बढ़ने के बीच आगामी 31 मार्च को हल्की बारिश होने की उम्मीद है. गौरतलब है मार्च माह में अभी तक दिल्ली में 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है. इसके अलावा मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को एक बार फिर से मौसम में बदलाव आ सकता है. इससे दिन के समय 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चल सकती है.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मौसम में हुआ बदलाव
बिलासपुर में बादल छाये हुए हैं, वहां पर बारिश की आशंका बनी हुई है. वहीं गौरेला, पेंड्रा, मरवाही, कोटा समेत कई अन्य इलाकों में दोपहर से शाम तक स्र्क-स्र्ककर रिमझिम बारिश हुई
दिल्ली में पिछले छह महीने में पीएम 10 का स्तर सबसे कम
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह साफ नीले आसमान में चमकता हुआ सूरज दिखा. दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण शनिवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में पिछले साल 18 अगस्त के बाद से पीएम 10 (हवा में सूक्ष्म कण) का सबसे कम स्तर दर्ज किया गया. दिल्ली-एनसीआर में सुबह दस बजे पीएम 10 का स्तर 32.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया जो कि पिछले साल 18 अगस्त को दर्ज किए गए न्यूनतम 15.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के बाद से सबसे कम है.
दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम, बारिश की चेतावनी
कोरोना वायरस से खौफ के बीच मौसमी में भी उतार चढ़ाव जारी है. बृहस्पतिवार दोपहर से आसमान में बादल छाए हुए हैं और शाम तक दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम में बड़ा बदलाव देखा गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के मानेसर, झज्जर, गुरुग्राम, सोहना, नूंह, रेवाड़ी, भिवाड़ी, फरीदाबाद (हरियाणा) और नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में बारिश हो सकती है.
उत्तरप्रदेश में आज 33 डिग्री तक जायेगा उच्चतम तापमान
उत्तरप्रदेश में आज सूर्योदय सुबह 5:55 में जबकि सूर्यास्त शाम 6:10 में होने की संभावना हैं. आपको बता दें कि यहां का तापमान में वृद्धि हो गयी है. यहां का न्यूनतम तापमान आज 21 डिग्री और उच्चतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना हैं.
बंगाल के अधिकतम तापमान में होगी वृद्धि
कोलकाता समेत बंगाल के अन्य जिलों में आज मौसम साफ रहेगी. यहां तापमान में हल्की से वृद्धि देखी जा सकती हैं. कोलकाता में बुधवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और उच्चतम तापमान 33 डिग्री रहने की उम्मीद हैं. सूर्योदय यहां सुबह 5:35 में हो गई जबकि सूर्यास्त शाम 5:49 में होने की संभावना हैं.
झारखंड में बढ़ेगा तापमान, खिली रहेगी धूप
झारखंड में आज के तापमान में बढ़ोत्तरी होनी हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि झारखंड के रांची समेत अन्य जिलों में बुधवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री जबकि उच्चतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना हैं. आपको बता दें कि आज सुबह 5:47 में यहां सूर्योदय हुई और शाम 6:01 में सूर्यास्त होने की संभावना हैं.
बिहार में आज 32 डिग्री होगा अधिकतम तापमान
बिहार के तापमान में बढ़ोत्तरी के अनुमान जताये गये है. यहां सूर्योदय सुबह 5:47 में हुई जबकि सूर्यास्त शाम 6:02 PM में होने की संभावना है. आपको बता दें कि न्यूनतम व उच्चतम तापमान में आज बढ़ोत्तरी होगी. न्यूनतम तापमान 21° जबकि उच्चतम तापमान 32° डिग्री रहने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी हैं.
बिहार-झारखंड में मौसम रहेगा सामान्य
हालांकि मौसम सूत्रों की मानें तो बिहार और झारखंड में आज बारिश होने की संभावना न के बराबर हैं.
इन स्थानों पर हो सकती है कम बारिश
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी मध्य प्रदेश (Weather Forecast Madhyapradesh) , महाराष्ट्र (Weather Forecast Maharashtra) के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं. पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ स्थानों पर बारिश जारी रहने की संभावना है.