Weather Forecast: देश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक साथ दो-दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाले हैं. पहला पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी से एक्टिव हो रहा है. वहीं, दूसरा 1 फरवरी से असर डाल सकता है. इन दोनों के असर से उत्तर भारत समेत कई और इलाकों में मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मंगलवार को दिल्ली में दिखा. करीब दो हफ्ते बाद दिल्ली का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. 15 जनवरी 2025 को तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके बाद न्यूनतम तापमान औसत से ऊपर रहा. वहीं मंगलवार (28 जनवरी) को न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी दिल्ली में मौसम शुष्क रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल सकता है.
राजस्थान में शीतलहर का दौर जारी
राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जगहों पर शीतलहर का प्रकोप है. सीकर के फतेहपुर में सबसे कम 1.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सुबह कई जगहों पर अति शीतलहर दर्ज की गई. इस दौरान न्यूनतम तापमान सीकर में 2.0 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 3.0 डिग्री, करौली में 3.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से राजस्थान में बारिश का दौर भी शुरू हो सकता है. .
कश्मीर में कड़ाके की ठंड
पहाड़ों में भी मौसम के तेवर तल्ख हो गये हैं. जम्मू-कश्मीर में इस बार सर्दियों में असामान्य मौसम का सामना कर रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को श्रीनगर में सामान्य तापमान में करीब 10 डिग्री का अंतर देखा गया. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक दो दिन मौसम शुष्क रह सकता है.
आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और छिटपुट बर्फबारी हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में सिक्किम, असम और नागालैंड में छिटपुट बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत में 24 घंटे बाद दक्षिण तमिलनाडु में बारिश शुरू होने की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है.