Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. बिहार, झारखंड,यूपी समेत अन्य राज्यों में ठंड बढ़ रही है. सुबह और शाम के न्यूनतम तापमान में कमी आ गई है. ठंड का अहसास भी होने लगा है. हालांकि दिल्ली में नवंबर का पहला सप्ताह गुजर जाने के बाद भी सर्दी नहीं शुरू हुई है. इधर, देश के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में 9 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक बारिश के आसार हैं.
छठ के बाद भी दिल्ली से गायब है सर्दी
आम तौर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नवंबर महीने में ठंड की आहट होने लगती है. सुबह और शाम के न्यूनतम तापमान में कमी आ जाती है. लेकिन इस बार छठ खत्म होने के बाद भी सर्दी में इजाफा नहीं हुआ है. दिल्ली में सुबह के समय धुंध छाई रहती है और दिन होते-होते तेज धूप निकल आती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कल दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
यूपी-बिहार और झारखंड में ठंड की आहट
बिहार, झारखंड और यूपी में ठंड की दस्तक होने लगी है. न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. सुबह-शाम ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि 15 नवंबर के बाद से न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी. वहीं, आईएमडी ने कहा है कि आने वाले एक दो दिनों में बिहार और यूपी के कई इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है. इसके कारण ठंड में हल्का इजाफा हो सकता है. 21 नवंबर के बाद से सर्दी में तेजी से इजाफा होगा.
केरल में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट
दक्षिणी केरल के कई हिस्सों में शुक्रवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. कई इलाकों में बारिश हुई. आईएमडी ने राज्य के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पथानामथिट्टा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. इसके अलावा अलपुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया.
9 नवंबर यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि 9 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है.
10 नवंबर यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने कहा है कि 10 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है.
11 को इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है.
12 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारत मौसम विभाग के मुताबिक 12 नवंबर को तमिलनाडु, केरल और माहे, पुदुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है.
13 नवंबर को यहां होगी भारी बारिश
13 नवंबर को को तमिलनाडु, केरल और माहे, पुदुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है.
14 नवंबर को इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 14 नवंबर को तमिलनाडु, केरल और माहे, पुदुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है.