16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: दिवाली तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड ? जानें बिहार-यूपी सहित अन्य राज्यों का मौसम

Weather Forecast : दिल्ली की हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी की बात करें तो यह बहुत खराब श्रेणी में हैं. विभाग के मुताबिक,राष्‍ट्रीय राजधानी में मौसम लगातार शुष्क बना रहेगा.

Weather Forecast : झारखंड और बिहार में गुनगुनी ठंड का अहसास सुबह-शाम लोगों को होने लगा है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सुबह की शुरुआत ठंडे और खुशनुमा मौसम के साथ हुई. हालांकि देश के कई राज्यों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. आईएमडी ने भारी बारिश की संभावना जताते हुए दक्षिण-मध्य केरल के जिलों में अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत के अन्य राज्यों की तरह बिहार में अब ठंड का अहसास बढ़ने लगा है.

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी की बात करें तो यह बहुत खराब श्रेणी में हैं. विभाग के मुताबिक,राष्‍ट्रीय राजधानी में मौसम लगातार शुष्क बना रहेगा. मौसम के जानकार बताते हैं कि आने वाले कुछ दिनों में हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के चांस हैं. दरअसल, आगामी दिनों में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने की संभावना है.

बिहार का मौसम

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी का असर बिहार में नजर आने लगा है. इस वजह से तापमान में गिरावट होती जा रही है और लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. सुबह-सुबह सूबे के कई जिलों में हल्का कुहासा भी दिखने लगा है. विभाग की मानें तो पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवा के निरंतर प्रवाह की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.

Also Read: ठंड के मौसम में ब्लड प्रेशर व डायबिटीज के मरीज रहें सतर्क, ऐसे टाल सकते हैं ब्रेन स्ट्रोक का खतरा
यूपी का मौसम

इस साल उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्‍यक्त की गई है. मौसम विभाग की मानें तो लीना तूफान के कारण लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड परेशान करेगी. लीना की वजह से समुद्र तल का तापमान प्रभावित होता है और ठंड ज्यादा पड़ती है.

झारखंड का मौसम

झारखंड में दिवाली तक मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. त्योहार पर बारिश के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं नजर आयेगा. हालांकि रात में कनकनी धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी. अभी सूर्य दूर जा रहा है जिसकी वजह से सुबह और शाम में ठंड की स्थिति नजर आ रही है. उत्तर पश्चिम हवा के बहाव और हिमालयी इलाके में पहाड़ पर बर्फबारी के बाद झारखंड के विभिन्न इलाके में ठंड बढ़ने लगेगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें