13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप, बिहार में उड़ानें रद्द, झारखंड में स्कूल बंद

Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग ने यूपी, बिहार समेत देश के कई राज्यों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है.

Weather Forecast: देश के अधिकांश हिस्सों में इस समय कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है. शीतलहर और घने कोहरे ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में शनिवार को पूरे दिन धुंध छाई रही.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जनवरी के ठंडे दिनों में भी गर्मी का अहसास हो रहा है. देहरादून से मुक्तेश्वर तक दिन का तापमान सामान्य से 7 से 10 डिग्री अधिक है. हालांकि हरिद्वार में घने कोहरे के कारण ठंड अधिक है. दिसंबर के अंत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और बर्फबारी की संभावना थी, लेकिन अधिकांश इलाकों में तापमान ज्यादा नीचे नहीं गया. सामान्यत: जनवरी में देहरादून में दिन का औसत तापमान 19.8 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री होता है, लेकिन फिलहाल तापमान सामान्य से अधिक है.

बिहार में घने कोहरे के कारण 25 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और कई ट्रेनें देरी से चलीं. राज्य के 19 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है. उत्तर प्रदेश में मेरठ सबसे ठंडा रहा, जहां दिन का तापमान 12.1 डिग्री दर्ज हुआ. ओडिशा भी ठंड की चपेट में है, कंधमाल जिले में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया. राजस्थान में ठंड और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है, वनस्थली में पारा 6.4 डिग्री दर्ज हुआ.

इसे भी पढ़ें: पुलिस स्टेशन में महिला के साथ DSP की ‘गंदी हरकत’, देखें वीडियो 

झारखंड में शीतलहर के चलते केजी से आठवीं तक के स्कूल 13 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। ओडिशा भी ठंड की चपेट में है, कंधमाल जिले में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया। राजस्थान में ठंड और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है, वनस्थली में पारा 6.4 डिग्री दर्ज हुआ।

पंजाब और हरियाणा में कोहरे के चलते दृश्यता शून्य हो गई है. अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, और अंबाला जैसे शहरों में दृश्यता का स्तर बेहद कम हो गया है. पहाड़ी इलाकों में अधिकतम तापमान ने 2006 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हिमाचल प्रदेश में रविवार और सोमवार को बारिश की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: ब्रह्मपुत्र मेगा डैम पर भारत ने उठाए पर्यावरणीय प्रभाव के सवाल, चीन ने दिया भरोसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें