13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली-NCR और यूपी में झमाझम बारिश का अलर्ट, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल 

Weather Forecast: मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में मानसून की वापसी हो चुकी है. मौसम विभाग ने पहले मानसून की विदाई की घोषणा की थी, लेकिन मंगलवार को राजधानी में जोरदार बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में भारी जाम लग गया. दिल्ली के साथ-साथ यूपी में भी मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. राजस्थान में तीन दिनों के ब्रेक के बाद मानसून फिर से सक्रिय हो गया है और कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आज पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी बारिश हो सकती है.

दिल्ली में बारिश की संभावना

मंगलवार को हुई बारिश के बाद, मौसम विभाग ने आज और कल यानी 19 सितंबर को दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश भी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन? अरबों रुपए कमाए, नहीं होगा भरोसा    

राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान

राजस्थान में एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से आज कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में अगले दो-तीन दिनों में बारिश की तीव्रता बढ़ने का अनुमान जताया है. भरतपुर में भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है.

यूपी में भारी बारिश

यूपी में पिछले तीन दिनों से जोरदार बारिश हो रही है और यह सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार 18 सितंबर और 19 सितंबर को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. IMD ने लखनऊ, अयोध्या, गाजीपुर, चंदौली, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, देवरिया, संत कबीर नगर, सोनभद्र, आगरा, फिरोजाबाद, श्रावस्ती, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, एटा, मैनपुरी, इटावा, रायबरेली और अमेठी सहित कई अन्य जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है.

इसे भी पढ़ें: हैवान बना पति, पत्नी को ड्रग खिलाकर 50 लोगों से करवाया यौन शोषण, जानें कहां का मामला 

अन्य राज्यों में बारिश का अपडेट

स्काईमेट वेदर के अनुसार, आज और कल यानी 19 सितंबर को दक्षिण कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें