Weather Forecast: आसमान में चमकता सूरज और धरती पर भीषण गर्मी से जूझते लोग… दिल्ली से लेकर राजस्थान और यूपी से लेकर हरियाणा का यही हाल है. मई महीने के अंतिम सप्ताह में भीषण गर्मी से उत्तर भारत के कई राज्य कराह रहे हैं. पसीने से तर-बतर लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए बारिश की आस में बादल निहार रहे हैं. हालांकि देश में मानसून की दस्तक हो चुकी है, लेकिन उत्तर भारत पहुंचने में अभी समय है. और इस बीच गर्मी अपना भीषण रूप दिखा रही है. कमोबेश पूरे उत्तर और मध्य भारत का एक बड़ा हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में है. राजस्थान के चुरू और हरियाणा के सिरसा में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में पारा इस मौसम के सामान्य से नौ डिग्री ऊपर दर्ज किया गया है.
तप रहा है उत्तर और मध्य भारत
उत्तर और मध्य भारत भीषण गर्मी से तप रहा है. बीते मंगलवार को उत्तर और मध्य भारत का बड़ा हिस्सा भीषण गर्मी से दो-चार होता रहा. राजस्थान के चुरू और हरियाणा के सिरसा में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. वहीं दिल्ली में तापमान इस मौसम के सामान्य से नौ डिग्री ऊपर दर्ज किया गया. मंगलवार को दिल्ली में तापमान 49.9 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली के मुंगेशपुर और नरेला में 49.9 डिग्री और नजफगढ़ में 49.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इस मौसम में दिल्ली का यह सर्वाधिक तापमान है. वही, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों तक दिल्ली में भीषण गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है.
राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान भी भीषण गर्मी से तप रहा है. राजस्थान के अधिकतर इलाकों में लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. 28 मई को राजस्थान के चूरू में अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. जबकि फलोदी में 49 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक राजस्थान में मौसम की मार जारी रहेगी. इसके बाद नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है.
अन्य राज्यों में मौसम का ताजा हाल
- आईएमडी के मुताबिक आज राजस्थान, हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली के अधिकांश हिस्सों, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों और बिहार और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की स्थिति बनी हुई है.
वहीं, विदर्भ के कई इलाकों, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति भी बनी रहेगी.
- राजस्थान में चुरू देश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद हरियाणा में सिरसा-एडब्ल्यूएस में 50.3डिग्री, दिल्ली के मुंगेशपुर और नरेला में 49.9डिग्री और नजफगढ़ में 49.8डिग्री, हरियाणा के सिरसा में 49.5डिग्री, राजस्थान के गंगानगर मे 49.4डिग्री, राजस्थान के पिलानी और फलोदी और उत्तर प्रदेश में झांसी में 49 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
- मौसम कार्यालय ने कहा कि अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग हिस्सों में रात में भी गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है.
- भीषण गर्मी के कारण हरियाणा सरकार ने सरकारी और निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां मंगलवार तक के लिए बढ़ा दी हैं.
- भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग बढ़ गई है और कई हिस्सों में बिजली और पानी की कमी पैदा हो गई है.
- केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कि भारत के 150 प्रमुख जलाशयों में पानी का भंडारण पिछले सप्ताह उनके कुल भंडारण का केवल 24 प्रतिशत रह गया, जिससे कई राज्यों में पानी की कमी बढ़ गई और जलविद्युत उत्पादन पर असर हुआ है. भाषा इनपुट के साथ