14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: देश के इन 3 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, उत्तराखंड के पानी से यूपी में आयी तबाही

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मानसून पूरी तरह एक्टिव है. जोरदार बारिश हो रही है. सड़के पानी से लबालब हो गई है. कई इलाकों के लिए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है. इस कारण यूपी के कई जिलों में बाढ़ आ गया है.

Weather Forecast: देश में जून का महीने भले ही रिकॉर्ड गर्मी वाला रहा है, लेकिन जुलाई में मानसून की दस्तक के साथ हर ओर पानी-पानी हो गया है. मानसून के सक्रिय होते ही पूरे उत्तर भारत जोरदार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं, कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं. पहाड़ी राज्यों में भी भारी बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कोंकण, गोवा समेत कई और राज्यों में जोरदार बारिश हुई. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, केरल, हिमाचल प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है. हरियाणा, बिहार, झारखंड, जम्मू कश्मीर, में भी हल्की बारिश हुई है.

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भारी बारिश से जलजमाव
उत्तराखंड में मानसून सक्रिय है. प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण प्रदेश के उधम सिंह नगर के कई इलाकों में गंभीर जलजमाव हो गया है. सोमवार को भी उत्तराखंड के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. भरी बारिश के कारण कुमाऊं क्षेत्र की नदियां उफान पर आ गई है. हालांकि गढ़वाल क्षेत्र में मौसम में सुधार के बाद चार धाम यात्रा आज यानी सोमवार को फिर से शुरू हो गई है. उधम सिंह नगर जिले के खटीमा और सितारगंज के अलावा चंपावत जिले के पूर्णागिरि डिवीजन में भारी जलभराव के कारण पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के कर्मियों ने करीब 200 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

उत्तराखंड से छोड़े गये लाखों क्यूसेक पानी से यूपी में बाढ़
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण बांध लबालब हो गई है. बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है. उत्तराखंड से छोड़े गये लाखों क्यूसेक पानी और यूपी में भारी बारिश के प्रदेश के कई हिस्से में बाढ़ के हालात है. भारी बारिश के कारण यूपी के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं. बता दें, उत्तराखंड के बनबसा बांध से बीते रविवार रात को करीब तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से पीलीभीत जिले में शारदा नदी उफान पर है और बाढ़ का पानी 20 गांवों में घुस गया है. प्रभावित लोगों के सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं, सोमवार को सुबह सात बजे से 10 बजे के बीच बनबसा बांध से शारदा नदी में करीब 10 लाख क्यूसेक और दियूनी और नानक सागर बांध से देवहा नदी में एक लाख 81 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया.

हिमाचल प्रदेश में हो रही आफत की बरसात
हिमाचल प्रदेश के कई जगहों में सोमवार को जोरदार बारिश हुई. बीते कई दिनों से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आयी हैं. भूस्खलन के कारण 70 से अधिक सड़कों को बंद करना पड़ा. जिसमें राजमार्ग भी शामिल हैं. मंडी में 31, शिमला में 26, सिरमौर और किन्नौर में चार-चार, हमीरपुर और कुल्लू में दो-दो जिलों में सड़क पर यातायात प्रतिबंधित किया गया है. वहीं, क्षेत्रीय मौसम कार्यालय शिमला ने 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

गोवा में मूसलाधार बारिश से कई इलाके जलमग्न, तीन लोगों की मौत
गोवा में बीते तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. प्रदेश के कई निचले इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया है. रविवार को उत्तर गोवा में भारी बारिश के कारण कुंदैम इंडस्ट्रियल एस्टेट की दीवार गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. गोवा में शनिवार से भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण प्रदेश की 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों को छुट्टी दे दी गई. बारिश को लेकर आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

महाराष्ट्र में बारिश के कारण स्कूल कॉलेज बंद
महाराष्ट्र के कई जिलों में भी मूसलाधार बारिश हो रही है. इसी कड़ी में मुंबई में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है. सोमवार को कई जगहों पर रेल सेवा और विमान सेवा भी प्रभावित हुआ है. भारी बारिश के कारण सरकारी और निजी स्कूलों समेत कॉलेजों में सोमवार को छुट्टी की घोषणा कर दी. भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें