Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मानसून (Monsoon) मेहरबान है. कई राज्यों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. IMD ने कहा है उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में आज बारिश की संभावना है. विभाग ने कहा है फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में 29 से लेकर 31 अगस्त तक बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. एक नजर डालते आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम.
UP Weather: जारी रहेगा बारिश का दौर
यूपी में मानसून अपनी पूरी लय में है. प्रदेश के कई जिलों में बादलों का डेरा है. लखनऊ समेत कई जिलों में आज भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. बुधवार को लखनऊ समेत प्रयागराज, वाराणसी समेत कई और जिलों में बारिश हुई है. मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी में अभी बारिश से राहत के आसार नहीं. 2 सितंबर तक कुछ जिलों में बारिश का दौर रह सकता है. इस दौरान लखनऊ, हाथरस, बुलंदशहर, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, अंबेडकर नगर, कौशांबी, चित्रकूट, बलिया, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है.
राजस्थान के माउंट आबू और गंगानगर में भारी बारिश
राजस्थान के कई इलाकों में मानसून की बारिश हो रही है. बीते 24 घंटों में माउंट आबू और गंगानगर में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के ने कहा है कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज धीरे-धीरे पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़कर गुजरात के उत्तरी भागों के ऊपर पहुंच गया है. इसके अगले 48 घंटों में सौराष्ट्र, कच्छ क्षेत्र की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना है. मौसम केंद्र के अनुसार एक नए तंत्र के प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर के कुछ भागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. कई इलाकों में बारिश भी होने की संभावना है.
हिमाचल में आज भारी बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आज जोरदार बारिश का संभावना है. स्थानीय मौसम विभाग ने गुरुवार को किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर हिमाचल प्रदेश के 12 में से 10 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
Bihar Weather: बिहार में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. पूर्व मध्य और उत्तर बंगाल की खाड़ी के पास एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. साथ ही दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश में भी एक चक्रवाती परिसंचरण फैला हुआ है. जिसकी असर से बिहार में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने मौसमी तंत्र को देखते हुए बिहार में आज भारी बारिश की संभावना जताई है. 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Weather Updates Today: आज कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज गुजरात के पश्चिमी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है और उसके बाद इसमें कमी आएगी. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, पश्चिमी राजस्थान और मराठवाड़ा में हल्की बारिश संभव है.
Also Read: Kal Ka Mausam: 28 से 31 अगस्त तक UP में मानसून मेहरबान, जानिए कब तक होती रहेगी बारिश
Kolkata Murder: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का छलका दर्द, कहा- महिलाओं के खिलाफ अपराधों से व्यथित हूं