20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: उमस भरी गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली समेत इन राज्यों में झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

Weather Forecast: अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल, तेलंगाना, बिहार और उत्तर प्रदेश के तलहटी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने के साथ-साथ तेज हवाएं चल सकती है. जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.

Weather Forecast: उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में बदलाव आ गया है. भीषण गर्मी से जूझ रहे लोग अब बारिश की बौछार का आनंद ले रहे हैं. दिल्ली, राजस्थान, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई और राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. उत्तराखंड के चमोली के कुछ हिस्सों में रविवार को भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है.  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है.

दिल्ली में बारिश के आसार
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. विभाग ने कहा है कि इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. मौसम में बदलाव रविवार से ही दिखने लगा है. रविवार को तेज हवा और बादल के कारण सूरज की तपिश से दिल्ली के लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो तीन दिनों तक दिल्ली का मौसम कूल रहेगा. लू चलने की संभावना भी नहीं है.

हिमाचल में मौसम कूल-कूल
हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर के कुछ इलाकों में रविवार को भारी बारिश हुई. बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण न्यूनतम तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. हालांकि इस मौसम में तेज बारिश और ओलावृष्टि किसानों के लिए काफी नुकसानदायक है. दरअसल, इस मौसम में सेब के फलों को भारी बारिश से नुकसान पहुंच सकता है.  

उत्तराखंड में बारिश के साथ ओलावृष्टि
उत्तराखंड के चमोली के कुछ हिस्सों में आज यानी रविवार को भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए बारिश के लिए  ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. विभाग ने आंधी-तूफान के साथ और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 45 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. पूर्वानुमान में आंधी-तूफान और खराब मौसम के दौरान लोगों को सावधानी रखने और सुरक्षित जगहों जैसे पक्के मकानों में शरण लेने की सलाह दी गयी है.

राजस्थान के कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश
एक नए विक्षोभ के असर से राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के अनेक इलाकों में पिछले चौबीस घंटे में बूंदाबांदी और बारिश हुई. अधिकतम तापमान में गिरावट होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. राजधानी जयपुर में शनिवार की रात धूल भरी आंधी चली. कमोवेश रविवार को भी मौसम इसी तरह का बना रहा. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में आंधी बारिश हुई. सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के देवगढ़, राजसमंद में 42 मिलीमीटर हुई. मौसम बदलने से अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान घटकर 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है.

15 मई तक बदला रहेगा झारखंड का मौसम
झारखंड में राजधानी रांची समेत कई जिलों में मौसम में बदलाव का असर दिख रहा है. राजधानी रांची में रविवार को भीषण गर्मी से राहत रही. रांची के आसपास के इलाकों में बारिश होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट रही. वहीं, प्रदेश में मौसम का मिजाज 15 मई तक बदल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची  की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 15 मई तक राज्य के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.

बिहार का मौसम
बिहार में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण समेत कई और इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी. सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा के अलावा वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर सहित अन्य जिलों में गर्मी के पारे में कमी आएगी. पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा हरियाणा और उससे सटे पश्चिम उत्तर प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिणी असम तक फैली हुई है. जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.

अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल, तेलंगाना, बिहार और उत्तर प्रदेश के तलहटी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने के साथ-साथ तेज हवाएं चल सकती है. वहीं, पश्चिमी हिमालय के सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट बर्फबारी हो सकती है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में छिटपुट धूल भरी आँधी के साथ छिटपुट बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
भाषा इनपुट से साभार

Also News: Delhi Bomb Threat: स्कूलों के बाद दिल्ली के दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें