11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: अगस्त सितंबर में जमकर बरसेंगे बदरा, ला नीना का दिखेगा असर, सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान

Weather Forecast: भारत में अगस्त और सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई है. आईएमडी ने पूर्वानुमान जाहिर करते हुए कहा है ला नीना के सक्रिय होने से इन दोनों महीने देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना है.

Weather Forecast: जुलाई महीने में देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई तो कई राज्यों से बारिश लगभग नदारद रही. दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कुछ और राज्यों में जुलाई के महीनों में कम बारिश देखने को मिली. दिल्ली में जुलाई के महीने में बीते साल की तुलना में करीब 82 फीसदी कम बारिश हुई. आईएमडी के एक आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में एक से 30 जुलाई के बीच 203 मिमी बारिश दर्ज की गई. जबकि पिछले साल इस अवधि में दिल्ली में 384 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि अगस्त महीने में देश के कई हिस्सों में सामान्य से काफी ज्यादा बारिश होगी.

अल-नीना के लिए अनुकूल परिस्थितियां
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगस्त और सितंबर में देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी. सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. विभाग ने कहा है कि अगस्त के अंत तक ला-नीना की अनुकूल स्थितियां देखने को मिल सकती हैं. आईएमडी के मुताबिक देश में अगस्त और सितंबर के दौरान 422.8 मिमी की दीर्घावधि औसत का 106 फीसदी तक बारिश हो सकती है.

जून की तुलना में जुलाई में हुई अधिक बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि देश में एक जून से अब तक 453.8 मिमी बारिश हुई है. जबकि सामान्य बारिश 445.8 मिमी होती है. यह सामान्य बारिश से दो प्रतिशत अधिक है क्योंकि जून में सूखा रहने के बाद जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश हुई. आईएमडी के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है.

कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश
आईएमडी प्रमुख ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्से, पूर्वी भारत से सटे हिस्से, लद्दाख, सौराष्ट्र और कच्छ समेत मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा आईएमडी प्रमुख ने अगस्त-सितंबर में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में कम बारिश होने का अनुमान जताया है. महापात्र ने कहा, “गंगा के मैदानी इलाकों, मध्य भारत और भारत के दक्षिण-पूर्वी तट के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है. देश में जुलाई में सामान्य से नौ फीसदी अधिक बारिश हुई, जबकि मध्य क्षेत्र में 33 फीसदी अधिक बारिश हुई. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: ST/SC Reservation: सुप्रीम कोर्ट का फैसला, एससी/एसटी श्रेणियों को सब-कैटेगरी में दिया जा सकता है आरक्षण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें