17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Update: झारखंड-बिहार में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में जोरदार बारिश, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

झारखंड के कई भाग में आज भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने कहा है की तापमान में गिरावट नहीं आएगी. शुक्रवार तक तापमान बढ़ता रहेगा. उसके बाद तापमान में गिरावट होगी. तापमान गिरकर 30 डिग्री पहुंच सकता है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम सहित कोल्हारन में तापमान का बढ़ना जारी है. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 28 अप्रैल तक शहर और आसपास के क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदला ही रहेगा. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) राजस्थान (Weather Forecast rajasthan)सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

मई के पहले हफ्ते से लू के थपेड़ों से करना होगा सामना

पश्चिमी विक्षोभ का जो सिस्टम इन दिनों बिहार-झारखंड और में सक्रिय है. वह 28 अप्रैल के बाद खत्म हो जाएगा. उसके बाद तापमान में हर रोज बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगेगी. लू के थपेड़ों से भी लोगों का सामना होगा. असली गर्मी का अहसास मई के पहले हफ्ते से होने लगेगा.

शनिवार के बाद बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार इस साल गर्मी अधिक पड़ेगी. बिहार-झारखंड और यूपी में बदलते मिजाज के बीच आज गर्मी थोड़ी हल्की रही. देश के कई राज्यों में आज सुबह हल्की बारिश हुई. वहीं शनिवार के बाद से गर्मी में फिर तल्खी आनी शुरू हो जाएगी. शनिवार से इसका असर दिखाई देना शुरू हो जाएगा. आज आसमान में दिनभर बादल छाए रहे. वहीं, सूरज की दिनभर बादलों के साथ आंखमिचौली होती रही. दोपहर बाद कई इलाकों में धूल भरी हवा चली और बूंदाबांदी भी हुई.

इस सप्ताह धूल भरी हवा के साथ हो सकती है बारिश

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से इस सप्ताह आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, बिहार-झारखंड में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवा चलने और हल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि इससे तापमान में बहुत अधिक बदलाव नहीं आएगा. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम के उतार-चढ़ाव से किसान परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार हवाओं के रुख में बदलाव से आसमान बादलों से घिरा हुआ है. हवाओं का रुख अगर पश्चिमी हुआ तो बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि, हवा का रुख अनियमित होने से कुछ निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता. वातावरण से पर्याप्त नमी मिली तो बूंदाबांदी होना तय है.

दिल्ली में तेज हवा के साथ हुई बूंदाबादी

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह के समय तेज धूप हुई. लेकिन, बाद में मौसम पर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में तेज हवा चलने के कारण धूल उड़ने लगीं. जिसके कारण कहीं-कहीं धूल भरी आंधी जैसा मौसम भी दिखने लगा. वहीं, दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी रिकॉर्ड दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना 

पिछले दो-तीन दिनों से देश के कई राज्यों में मौसम ने अपना मिजाज बदला हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान भी मौसम के ऐसे ही बने रहने रहने की संभावना है. पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश जारी रहने की उम्मीद है जतायी जा रही है.

पिछले 24 घंटे में देश के मौसम का हाल 

पिश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 24 घंटे में देश के कई इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़े. दक्षिणी कर्नाटक, झारखंड के बाकी हिस्सों, छत्तीसगढ़, केरल, दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बौछारें दर्ज की गईं.

पिछले 24 घंटों के दौरान असम के पश्चिमी जिलों में कई जगहों पर जबकि गंगीय पश्चिम बंगाल कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की गतिविधियाँ देखने को मिलीं.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ सुहाना

पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से सुहाना मौसम बना हुआ है. शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाये हुए हैं. अप्रैल की गर्मी में ऐसा मौसम लोगों को राहत देने वाला साबित हो रहा है. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते बृहस्पतिवार को दिल्ली-एनसीआर की कई इलाकों में कहीं तेज तो कही हल्की बारिश हुई थी, जिसके चलते गर्मी बेअसर हो गई और शुक्रवार सबह से इसका असर भी दिखाई दे रहा है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने 26 अप्रैल तक पूरे बिहार में आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली, झोंकेदार हवा चलने की संभावना जतायी है. इस दौरान 30-40 से 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. साथ ही एक या दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है

पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई हिस्सों में मौसम ने अपना रुख बदला है. इसी कड़ी में कर्नाटक के बेंगलुरु के कई जगहों पर बारिश हुई.

बिहार में बारिश की संभावना 

बिहार में आज से तीन दिनों तक आकाश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. 25 एमएम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हवा 9 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चल सकती है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

बिहार के शिवहर में हुई ओलावृष्टि 

Weather Forecast Update: झारखंड-बिहार में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में जोरदार बारिश, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
Weather forecast update: झारखंड-बिहार में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में जोरदार बारिश, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल 1

बिहार के शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड क्षेत्र में भयंकर आंधी तूफान के साथ ओले पड़े हैं. बेमौसम बरसात और वज्रपात से हजारों एकड़ गेहूं के फसल को नुकसान पहुंचा है. इस ओलावृष्टि में लगभग 500 सौ ग्राम तक का ओला गिरा और तेज रफ्तार से बारिश और आंधी के साथ गरजती हुई बिजली दिखी.

बिहार के 18 जिलों में आंधी की चेतावनी 

मौसम विभाग ने 26 अप्रैल को बिहार के 18 जिलों में आंधी तूफान के साथ एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी दी है. आईएमडी पटना ने ब्लू अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बिहार के उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, उत्तर-मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होगी.

झारखंड के कई इलाकों में वज्रपात की संभावना 

झारखंड के कई इलाकों में मौसम अपना रूख बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार गुमला, खूंटी तथा पश्चिमी सिंहभूम(उत्तरी भाग) जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों में गरज के साथ बारिश होने की संभावाना है. इन जिलों के कुछ स्थानों पर आंधी के साथ वज्रपात होने की संभावाना है.

प्री-मॉनसून सीजन के महीनों में अप्रैल और मई पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के लिए कभी-कभी काल बन जाते हैं. इसीलिए जिस तरह का मौसम इस समय देखने को मिल रहा है उसे कालबैसाखी या नॉर्वेस्टर भी कहते हैं. इस दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में कई स्थानों पर मूसलाधार वर्षा तूफानी हवाएं चलने, बिजली गिरने की घटनाएं होने, ओले गिरने की संभावनाएं रहती हैं.

रांची में पड़ सकते हैं ओले

राजधानी रांची में गुरूवार से ही मौसम का मिजाज बादल गया है. शहर के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने आशांका जतायी है कि रांची और खूंटी जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ ओले पड़ने की भी संभावना जतायी गयी है. प्री-मॉनसून सीजन के अप्रैल और मई महीने पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के लिए कभी-कभी काल बन जाते हैं. इसीलिए जिस तरह का मौसम इस समय देखने को मिल रहा है उसे कालबैसाखी या नॉर्वेस्टर भी कहते हैं. इस दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में कई स्थानों पर मूसलाधार वर्षा तूफानी हवाएं चलने, बिजली गिरने की घटनाएं होने, ओले गिरने की संभावनाएं रहती हैं.

झारखंड में अगले सोमवार तक हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने आशंका जतायी है की सोमवार यानी 27 अप्रैल तक झारखंड में बारिश होगी. बुधवार को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला खरसावां के इलाके में बिजली कड़कने के साथ वर्षा की भी संभावना है. गुरुवार को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़ और खूंटी के इलाके में हल्‍की से तेज बारिश हो सकती है.

बिहार में बेमौसम बरसात

बिहार के कई जिलों में गुरुवार देर शाम घने बादल आसमान में मंडराने लगे और तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई. आज भी कई इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है. आपको बता दें कि आंधी बारिश से एक तरफ तो लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिली है, लेकिन इससे खेतों में लगी फसल पर बुरा असर पड़ता दिख रहा है.

यहां होगी बारिश

अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड इस्ट , यूपी, छत्तीसगढ़ , आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. इन इलाकों में वज्रपात की भी संभावना है.

असम के लो प्रेशर से बदल रहा मौसम

मौसम में बदलाव का कारण असम में बना लो प्रेशर बताया जा रहा है. लो प्रेशर की वजह से झारखंड के उत्तर पूर्वी जिलों में लगातार मौसम बदलता नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार असम में स्थायी तौर पर लो प्रेशर के सक्रिय रहने तक मौसम में यह बदलाव बना रहेगा.

दिल्ली एनसीआर में बारिश

पिछले 2-3 दिन काफी गरज-चमक के साथ हुई बारिश के बाद अब फिर मौसम बदलने की ओर रुख कर रहा है. दिल्‍ली-NCR समेत समूचे उत्‍तर भारत में बारिश का दौर शुरू हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर के लिए 2020 का अप्रैल एक दशक में दूसरा सबसे ठंडा अप्रैल महीना साबित हो सकता है.

हरियाणा में गरजेंगे बादल

23 अप्रैल से ही मौसम के मिजाज बादल गया है. गुरुवार को कई इलाकों में बारिश हुई, मौसम विभाग का अनुमान है की 26 अप्रैल तक हरियाणा में गरज के साथ बारिश होने और आंधी चलने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. वहीं कुछ पहाड़ी इलाको में तेज कृष भी हो सकती है.

राजस्थान के कई स्थानों पर बारिश

राजस्थान के कई स्थानों पर बारिश होने और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

चंडीगढ़, यमुनानगर, अंबाला और कुरुक्षेत्र जिलों में गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं. अधिकांश जिलों में बादल छाने और कुछ जिलों में बारिश होने के चलते तापमान सामान्य से नीचे ही बने रहने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें