लाइव अपडेट
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो बिहार, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, शेष मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर पूर्वी भारत, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों जबकि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ इलाकों में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
यूपी के कई जिलों में होगी भारी बारिश
यूपी के कई जिलों में सात और आठ अगस्त को भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो दोनों दिन प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है.
ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने भी आज उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और अल्मोड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
स्काईमेट वेदर के अनुसार
स्काईमेट वेदर के अनुसार आज दिल्ली, पंजाब हरियाणा में हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं मध्य भारत में मूसलाधार होगी.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस, हल्की बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में गुरुवार को आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने बताया कि आज न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
अगले कुछ घंटों में यहां होगी बारिश
अगले कुछ घंटों में दिल्ली के मॉडल टाउन हरियाणा के करनाल, असंध, पानीपत, जींद और यूपी के सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, मुजफ्फरनगर, शामली, कांधला में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.
यूपी पंजाब का मौसम
पंजाब और हरियाणा में ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहा. उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.
बिहार का मौसम
बिहार के अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर नजर आ रहा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. वहीं प्रदेश में 6 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
झारखंड का मौसम
झारखंड के अधिकतर हिस्सों में 7 अगस्त तक बारिश के आसार हैं. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. पांच और छह अगस्त को राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से में भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली में आज का दिन सुहाना
दिल्ली में आज का दिन सुहाना रहने वाला है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश के आसार यहां नजर आ रहे हैं.
यूपी में मूसलाधार बारिश
उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है, जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने 5 अगस्त यानी आज तक यूपी में मूसलाधार बारिश जारी रहने की संभावना जताई है.
मप्र में बारिश का कहर, बाढ़ की चपेट में 1250 से अधिक गांव
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के उत्तरी भाग के 1250 से अधिक गांवों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है और आपदा मोचन एवं सुरक्षा बलों की सहायता से करीब 6,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है जबकि 1950 लोग अब भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे हैं और उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं.
बंगाल में और बारिश की आशंका से विकट हो सकती है बाढ़ की स्थिति
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की आशंका जताई है जिससे बाढ़ की स्थिति बदतर हो सकती है.
राजस्थान में सात लोगों की मौत
राजस्थान के बूंदी जिले में भारी वर्षा के कारण बुधवार को एक घर पर एक दीवार गिर गई जिससे उसमें रहने वाले सात लोगों की मौत हो गई.
बंगाल में भारी बारिश
बाढ़ प्रभावित बंगाल के दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, पूर्वी मिदनापुर और हुगली में बारिश और दामोदर वैली कारपोरेशन के बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद जल विप्लव की स्थिति है. क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक जी के दास ने बताया कि पांच से छह अगस्त के बीच पश्चिम बंगाल के गंगा के निकट के जिलों में बारिश हो सकती है.
दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले तीन से चार दिन में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति
राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में कई स्थानों पर लगातार हो रही वर्षा के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई और सौ से अधिक गांवों का सड़क का संपर्क कट गया. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि कोटा, बारन, बूंदी और झालावाड़ में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति हो गई है. प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए गए हैं.
Posted By : Amitabh Kumar