21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: दिल्ली में बारिश के आसार, जानें UP-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Updates Today : स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण और मध्य राजस्थान, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा और असम के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश और एक-दो जगहों पर काफी भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तर गुजरात, पूर्वोत्तर राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गयी है.

लाइव अपडेट

Weather Forecast LIVE: दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विज्ञानियों ने दिल्ली में सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.

Weather Forecast LIVE:  चल सकती है धूल भरी आंधी

स्काइमेट वेदर के अनुसार हरियाणा दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश, आंधी और धूल भरी आंधी चल सकती है. पश्चिमी हिमालय और पंजाब के उत्तरी हिस्सों में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में लू से लेकर भीषण गर्मी की स्थिति संभव है। गंगीय पश्चिम बंगाल में लू की स्थिति बन सकती है.

Weather Forecast LIVE: दुमका और पाकुड़ में होगी बारिश

भीषण गर्मी झेल रहे झारखंड के दुमका और पाकुड़ के लोगों को तात्कालिक राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ घंटे में पाकुड़ और दुमका जिले के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इस दौरान कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.

Weather Forecast LIVE:  कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना

आगामी 24 घंटों में अजमेर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 24 घंटों के दौरान पाली, सिरोही ,राजसमंद और उदयपुर में विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि अजमेर, भीलवाडा, चित्तौड़गढ, डूंगरपुर, टोंक , बूंदी, जयपुर, नागौर, और जालोर में कहीं-कहीं भारी और अतिभारी बारिश का दौर जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि राज्य के उत्तर पश्चिमी इलाकों हनुमानगढ, गंगानगर, चूरू और बीकानेर में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

Weather Forecast LIVE:  बिपरजॉय के कारण राजस्थान में भारी बारिश

राजस्थान के तीन जिलों विशेषकर जालोर, सिरोही और बाड़मेर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से हुई भारी बारिश के कारण लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. पाली जिले में निचले इलाके में जलभराव के कारण फंसे करीब आधा दर्जन लोगों को राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के दल ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

Weather Forecast LIVE:  उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को अभी भीषण गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा. 20 जून 2023 दिन मंगलवार को बादलों की आवाजाही तो शुरू हो जाएगी. राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, गाजियाबाद और गोरखपुर तक इसी प्रकार की स्थिति बनी हुई है.

Weather Forecast LIVE:  पटना शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई

बिहार की राजधानी पटना शहर के कुछ हिस्सों में आज जमकर बारिश हुई.

Weather Forecast LIVE: दिल्ली में हल्की बारिश के आसार

राजधानी दिल्ली में आज सुबह न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सुबह साढ़े 8 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 69 प्रतिशत दर्ज की गई. विभाग ने दिन में आसमान में मुख्यत: बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने, हल्की बारिश होने या गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार, आज राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अधिकांश स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 17-19 जून के दौरान मेघालय में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की भी संभावना है.

तापमान में नहीं होगा खास बदलाव

आईएमडी के अनुसार अगले 2 दिनों के दौरान मध्य, पूर्व और दक्षिण भारत में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है और इसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.

यूपी में जल्द दस्तक देगा मानसून

यूपी के मौसम में भीषण गर्मी के बीच अब मौसम कुछ राहत देता नजर आएगा. अभी तक पश्चिमी यूपी और कुछ अन्य हिस्सों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण बारिश, हवाओं के कारण तापमान में असर देखने को मिल रहा है. वहीं, अब पूर्वी यूपी में भी लोगों को गर्मी के कहर से निजात मिलेगी. आंधी और बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 20-21 जून को प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की संभावना है.

बिहार में परेशान करेगी गर्मी

बिहार में पिछले कई दिनों से गर्म हवाओं व लू से लोग परेशान हैं. दिन और रात के अधिकतम, न्यूनतम तापमान के कम नहीं होने से दिन में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कल यानी सोमवार देर शाम से अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है. वहीं, अगले 24 घंटे के भीतर बांका, जमुई, जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय, नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर और शेखपुरा में लू चलने की संभावना है. यानी रविवार को भी लोगों को भीषण गर्मी व लू से राहत मिलने की उम्मीद कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें