12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: दिल्ली-NCR में फिर बारिश, UP में यलो अलर्ट जारी, जानिए अपने शहर का हाल

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर, वेस्ट उत्तरप्रदेश समेत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज और कल भारी बारिश की संभावना है. बिहार, ओडिशा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में भी कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं. रांची में कल रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है, आज भी तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है.

लाइव अपडेट

राजस्‍थान में बारिश का दौर थमा नये विक्षोभ का अनुमान

राजस्‍थान के अनेक हिस्सों में दो दिन से जारी बारिश का दौर आज थम गया और राजधानी जयपुर सहित विभिन्न स्थानों पर धूप खिलने से लोगों, विशेषकर किसानों, ने राहत की सांस ली.हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि राज्‍य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सोमवार को सक्रिय हो सकता है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आज समाप्त हो गया और अब राज्य के अधिकांश भागों में मौसम के मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. (भाषा)

जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश, बर्फबारी के आसार

जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में आज बारिश के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार अगले सप्ताह की शुरुआत में फिर से बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ 3 अप्रैल से 6 अप्रैल तक जम्मू-कश्मीर के मौसम को प्रभावित करेगा, जिससे प्रदेश में कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. उन्होंने बताया कि श्रीनगर और जम्मू सहित केंद्र शासित प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है.

अप्रैल-जून में सामान्य से अधिक गर्मी की आशंका

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों एवं प्रायद्वीपीय क्षेत्र को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल से जून तक अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. उसने कहा कि इस दौरान मध्य, पूर्वी और उत्तरपश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्मी रहने का अनुमान है.

हिमाचल में IMD ने जारी किया बर्फबारी का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश होने से की राज्यों में मौसम बदल गया है. वहीं बर्फबारी होने से अटल टनल रोहतांग यातायात के लिए बंद हो गई है.

दिल्ली में जारी है बारिश, 3 अप्रैल तक के लिए ऑरेंज अलर्ट 

राजधानी दिल्ली में बेमौसम बारिश का सितम लगातार जारी है. वहीं आने वाले 2-3 दिनों तक बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने 3 अप्रैल तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तेज बारिश की वजह से किसानों की फसल को भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ है.

भारत में अप्रैल में सामान्य बारिश होने का अनुमान: मौसम विभाग

अप्रैल में उत्तरपश्चिम, मध्य, प्रायद्वीपीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों में सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक बारिश जबकि पूर्वी, पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश की संभावना है ये जानकारी आईएमडी ने साझा की है.

उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई दिक्कतें, नैनीताल में बस फिसली

उत्तराखंड में कई इलाकों को कल से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मसूरी में होटल का पुश्ता गिरने से चारों तरफ हड़कंप मच गया तो वहीं बारिश के भरे पानी में नैनीताल में बस फिसल गई.

UP के कई इलाकों में यलो अलर्ट जारी 

यूपी के कई जिलों में आज भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में राजधानी लखनऊ, गौतम बुद्धनगर, रायबरेली, बाराबंकी, बदायूं, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, संभल, हाथरस, आगरा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, हापुड़, औरैया, फिरोजाबाद, इटावा, बरेली, मैनपुरी, कन्नौज और मुरादाबाद शामिल हैं.

झारखंड में 6 अप्रैल तक शुष्क रहेगा मौसम 

झारखंड के कई जिलों में शनिवार को भी बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को राजधानी रांची समेत कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग ने शनिवार को भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. हवा की गति सामान्य से अधिक हो सकती है. वहीं, कहीं-कहीं ओलावृष्टि का भी अनुमान है. इसके बाद दो से छह अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. हालांकि, पांच अप्रैल को बादल छाया रह सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें