24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: बिहार में बारिश की संभावना, जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Updates: बीते 24 घंटों में बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों समेत दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में बारिश हुई है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पंजाब, बिहार, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना है.

लाइव अपडेट

हल्की बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को बिहार में सबसे अधिक तापमान सिवान जिले के जीरादेई में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पश्चिमी चंपारण के वाल्मिकी नगर में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री, मोतिहारी में 37.8 डिग्री, भागलपुर और पटना में 35.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को दाऊदनगर, औरंगाबाद, डिहरी, बक्सर, गया और नालंदा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गयी. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की उम्मीद है.

बिहार : छिट-पुट स्थानों पर हल्की बारिश से पारे में गिरावट

बिहार के छिटपुट स्थानों पर रविवार को लगातार तीसरे दिन हल्की बारिश होने से पारे में गिरावट दर्ज की गयी. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के अधिकतर स्थानों पर रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग ने असम, पड़ोसी राज्यों में तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में असम और इसके आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं चलने की रविवार को चेतावनी जारी की. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी असम और इसके आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 1.5 किमी और 2.1 किमी के बीच चक्रवाती प्रणाली बनी हुई है. मौसम केंद्र ने दो दिनों के लिए ‘येलो’ श्रेणी की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है.

झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गये. पुलिस ने बताया कि राजधानी रांची से लगभग 25 किलोमीटर दूर इटकी ब्लॉक में वॉलीबाल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गये. अधिकारियों ने कहा कि शहर से लगभग 70 किलोमीटर दूर सोनाहातु ब्लॉक में एक अन्य व्यक्ति की आकशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी.

मध्यप्रदेश और राजस्थान में चक्रवातीय क्षेत्र

मध्यप्रदेश और राजस्थान में चक्रवातीय क्षेत्र बन रहा है. वहीं एक ट्रफ पश्चिम बंगाल और सिक्किम से होते हुए छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड की ओर बढ़ रहा है. इसका असर अगले कई दिनों तक झारखंड में देखा जायेगा. 

लखनऊ का मौसम

लखनऊ में मौसम सुहावना हो गया है. रविवार 23 अप्रैल 2023 को राजधानी में आसमान में काले घने बादल छा गए हैं.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी रविवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री अधिक यानी 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि रविवार को हल्की बारिश और तेज हवाओं (35-45 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने तथा आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. (भाषा)

पहाड़ों में बर्फबारी

पश्मिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में बारिश हो रहा है. तो वहीं, हिमालय की उंची पहाड़ियों खासतौर पर केदारनाथ में भी पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब रह रहा है. इलाके में बर्फवारी हो रहा है इस कारण वहां के लिए श्रद्धालुओं के पंजीकरण का काम रविवार को रोक दिया गया. चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र सिंह कविरियाल ने कहा कि खराब मौसम एवं भारी बर्फबारी को देखते हुए केदारनाथ धाम के लिए ऋषिकेश एवं हरिद्वार में श्रद्धालुओं का पंजीकरण 23 अपैल को केवल एक दिन के लिए रोका गया है. (भाषा)

5 दिनों तक लू से राहत

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक देश के ज्यादातर हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी की स्थिति से राहत मिलने के संकेत हैं. विभाग ने कहा कि चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और दूसरा आंतरिक तमिलनाडु पर बना हुआ है. अपेक्षाकृत कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश से तेलंगाना होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक बनने का अनुमान है. विभाग ने कहा है कि देश के कई हिस्सों में लोगों को पिछले कुछ दिनों से लू की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन मौसम में बदलाव के कारण आने वाले चार-पांच दिनों तक लू से राहत रहेगी.

जारी रहेगा आंधी-पानी का दौर

बिहार में मौसम की करवट अगले पांच दिनों तक जारी रहेगी. पटना के कई इलाकों में कल बारिश हुई था. मौसम विभाग को उम्मीद है कि आने वाले पांच दिनों तक बिहार में लू नहीं चलेगी. आइएमडी ने कहा है कि बिहार में कई जगहों पर आंधी-पानी का दौर अभी जारी रहेगा.

दिल्ली में हो सकती है बारिश

देश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो रही है. मौसम विज्ञानियों ने रविवार को दिल्ली में भी हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है. विभाग ने दिल्ली के आसमान में बादल छाये रहने का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

देश के कई हिस्सों में आज भी होगी बारिश 

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पंजाब, बिहार, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें