17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast LIVE Updates Today : बिहार में कुछ देर में होगी बारिश, झारखंड में शुरू, जानें दिल्ली-NCR, यूपी समेत अन्य राज्यों का हाल

Weather Forecast Updates Today : पिछले दो-तीन दिनों में देशभर में मानसून कमजोर पड़ गया है. इस दौरान कहीं भी 100 मिली मीटर से अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गई है. हालांकि, मौसम विभाग (The Meteorological Department) और स्कॉईमेट वेदर रिर्पोट की मानें तो झारखंड (Weather Forecast Jharkhand) समेत पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून काफी सक्रिय नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बिहार (Weather Forecast Bihar), यूपी (Weather Forecast UP), बंगाल (Weather Forecast Bengal), उत्तराखंड (Weather Forecast Uttrakhand), हिमाचल प्रदेश (Weather Forecast Himachal Pradesh) में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जतायी है. ऐसे में आइये जानते हैं कैसा रहेगा दिल्ली (Weather Forecast Delhi), पंजाब (Weather Forecast Punjab) समेत अन्य राज्यों का मौसम....

लाइव अपडेट

झारखंड में झमाझम बारिश शुरू

झारखंड के कई हिस्सों में आज सुबह से ही रूक-रूक कर झमाझम बारिश हो रही है. गौरतलब है कि यहां कल शाम से ही देर रात तक वर्षा हुई थी. जिसके बाद आज सुबह से मौसम सुहावना बना हुआ था और आकाश में बादल छाये हुए थे. मौसम विभाग की मानें तो यहां मानसून सक्रिय है और अच्छी वर्षा के आसार है. इस दौरान मेघ-गर्जन और कहीं-कहीं वज्रपात की भी प्रबल संभावना है.

बिहार के इन जिलों में अगले 2-3 घंटे में होगी बारिश (Bihar Weather)

मौसम विभाग ने पटना, सीवान, सीतामढ़ी और सारण में अगले 2-3 घंटे में बारिश के आसार है. इस दौरान हल्की बारिश के साथ मेघ-गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.

यूपी की इन जिलों में दोपहर में गरज-बिजली के साथ होगी भारी बारिश

लखनऊ, मौसम विभाग की मानें तो मेरठ, बुलंदशहर, अमरोहा, हापुड़, संभल, मुरादाबाद जिलों और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर 1.30 बजे के करीब भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान गरज के बिजली गिरने के भी आसार है.

मुजफ्फरपुर में बाढ़ के डर से सहमे लोग

बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ से लोग NH27 के किनारे पर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. बाढ़ पीड़िता गांव कोल्हुआ, पैगंबरपुर निवासी की मानें तो, वे बाढ़ के डर से सड़क के किनारे रह रहे हैं. सरकार की तरफ से कभी रात को 2 बजे तो कभी दिन में 2 बजे खाना भेजा जा रहा है.

मुंबई में हो रही भारी वर्षा

देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भी यहां भारी बारिश की संभावना है. मुंबई के मध्य और पश्चिमी हिस्सों में सुबह से ही बारिश शुरू है. कुर्ला, हिंदमाता, सायन, दादर, अंधेरी समेत अन्य स्थानों पर तेज वर्षा जारी है.

दिल्ली-NCR में आज का मौसम (Delhi NCR Weather Today)

दिल्ली-NCR में आज सुबह से बादल छाये हुए है. मौसम विभाग की मानें तो आज यहां हल्की बारिश की संभावना है. 28 जुलाई के बाद तेज वर्षा हो सकती है जो 31 जुलाई तक रहेगी. तबतक आकाश में इसी तरह बादल छाये रहेंगे. विभाग की मानें तो आज 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है.

बिहार में 27 से 29 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, 17 जिले के लिए अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के उत्तरी हिस्से में 27 से 29 जलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग ने 17 जिले चिन्हित किए है और वहां के डीएम को अलर्ट रहने को कहा है. आपदा प्रबंधन के अपर सचिव एम रामचंद्रु डू ने 17 जिले के डीएम को पत्र लिख कर कहा है कि 27-29 जुलाई तक हल्की से भारी बारिश के आसार है. अत: इससे निबटने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाये.

मौसम विभाग ने जिन जिलों को किया अलर्ट : उनमें किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधेपुरा, समस्तीपुर व खगड़िया शामिल हैं.

वायुसेना ने बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से पहुंचायी राहत सामग्री

भारतीय वायुसेना द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है. उन्होंने बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टरों द्वारा सेवाएं देना प्रारंभ कर दिया है. आपको बता दें कि उनके द्वारा दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मधुबनी एवं गोपालगंज के सुदूर इलाकों में हेलीकॉटर से राहत सामग्री पहुंचायी गयी.

बिहार में 9 लाख से अधिक आबादी बाढ़ की चपेट में

बिहार में बाढ़ की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. सूबे के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके है. वहीं प्रदेश में अब राहत कार्यों के लिए भारतीय वायुसेना की भी मदद ली जा रही है. राज्य के करीब 9 लाख की अधिक आबादी बाढ़ की चपेट में है. यहां बाढ़ का पानी घुस गया है. 12 हजार लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं. 271 सामुदायिक रसोई चल रही है. गोपालगंज में सात जगहों पर बांध टूटा है. हजारों एकड़ क्षेत्र में पानी फैल गया है. कई जिलों में स्थिति गंभीर बनी हुई है. डूबने से अब तक 18 की मौत हो चुकी है. मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड पर भी पानी आ गया है. दरभंगा और समस्तीपुर के बीच पहले से ही रेलमार्ग बंद हो चुका है. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित सभी परिवारों को बाढ़ राहत राशि वितरण का कार्य जल्द शुरू करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को छह- छह हजार रुपये की सहायता उपलब्ध कराने में धनराशि की कमी नहीं होने दी जायेगी.

गंगा व कारी कोसी में वृद्धि, बरंडी-कोसी शांत

गंगा, बरंडी, कारी कोसी व कोसी नदी के जलस्तर में रविवार को उतार को उतार चढ़ाव रहा. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार गंगा नदी के रामायणपुर में रविवार की सवेरे 26.80 मीटर दर्ज किया गया. दोपहर में यहां का जलस्तर बढ़कर 26.89 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर भी जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है. यहां का जलस्तर 29.70 मीटर दर्ज किया गया था. छह घंटे बाद रविवार के दोपहर में जलस्तर 28.73 मीटर हो गया है. बरंडी नदी का जलस्तर एनएच-31 के डूमर में 31.16 मीटर दर्ज किया गया. जबकि रविवार की दोपहर में जलस्तर 31.16 मीटर ही रहा है.

दियारा में फैला पानी गंगा का जलस्तर बढ़ा

मुंगेर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार की शाम जलस्तर 37.80 मीटर रिकॉर्ड किया गया. जो खतरे के निशान 39.33 मीटर से महज 1.53 मीटर नीचे है.

झारखंड में अगले तीन का मौसम (Jharkhand Weather Today)

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे अर्थात 28 जुलाई को राज्य के उत्तर पूर्वी तथा दक्षिण-पूर्वी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात भी होने के आसार है. वहीं, विभाग द्वारा 29 जुलाई को राज्य के मध्य तथा पश्चिमी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. जबकि, 30 जुलाई से झारखंड में मानसून के कुछ कमजोर पड़ने की भी प्रबल संभावना है.

आपको बता दें कि रविवार की शाम से झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. राजधानी रांची में दिन भर धूप खिले रहने के कारण हल्की गर्मी का एहसास भी हो रहा था. ऐसे में एकाएक शाम पांच बजे से विभिन्न इलाकों में बारिश शुरू हो गई जो काफी देर रात तक हुई. बारिश के कारण कई कई घरों में पानी घूस गया, नाली का पानी सड़कों पर बहने लगा.

जानकारी के मुताबिक शाम 5.30 बजे से लेकर रात 8.30 बजे तक राजधानी में करीब 30 मिमी से अधिक बारिश हुई. सुबह में 8.30 बजे से लेकर शाम के 5.30 बजे तक मात्र एक मिमी ही बारिश हुई थी. इस दौरान जमशेदपुर में 13 तथा डालटनगंज में छिटपुट बारिश ही हो पायी थी.

देश में आज का मौसम (India Weather)

बिते 48 घंटे में देश का कोई भी स्थान ऐसा नहीं है जहां तीन डिजीट में वर्षा दर्ज की गई हो अर्थात 100 मिली मीटर की बारिश हुई हो. देशभर में यह कमजोर नजर आ रहा है. लेकिन, झारखंड सहित पूर्वोतर राज्यों में मानसून की सक्रियता बढ़ने की प्रबल संभावना है. स्काईमेट वेदर की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र, बिहार के कई हिस्से, झारखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और मुंबई समेत अन्य स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें