25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: 45..46…..50 डिग्री पार… आग उगल रहा आसमान, बारिश की आस में आसमान निहार रही आंखें

Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्म हवा के बीच आसमान आग उगल रहा है. तापमान 50 डिग्री पार कर रहा है. पसीने से तर-बतर लोग राहत की बारिश के लिए आसमान निहार रहे हैं.

Weather Forecast: भारत में मानसून की दस्तक हो चुकी है. केरल समेत दक्षिण भारत के कई इलाकों में भारी बारिश भी हो रही है. लेकिन उत्तर भारत में गर्मी से लोगों की हालत खराब है. तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है. और लोग पसीने से तर बतर लोग राहत की आस में आसमान निहार रहे हैं. 25 मई को देश के कई हिस्सों में चुनावी गर्मी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही थी तो वहीं राजस्थान में आसमान आग उगल रहा था.

राजस्थान में पड़ रही है भीषण गर्मी
राजस्थान गर्मी से तप रहा है. कई इलाकों में पारा लगातार बढ़ रहा है. 25 मई को राजस्थान में कई इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान फलौदी में दर्ज किया गया. यहां तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं प्रदेश में गर्मी से के लिहाज से दूसरे नंबर पर सबसे अधिक तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया. इसके अलावा राजधानी जयपुर समेत कई और इलाकों में गर्मी का पारा काफी बढ़ गया है. तेज गर्मी के कारण राज्य में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश के लिए जिलों के कलेक्टर को अधिकृत किया गया है.

वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को राज्य में लू से आमजन एवं पशु-पक्षियों को राहत प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया है. आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार ने सभी जिला कलेक्टर को सुचारू व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, शनिवार को राज्य में फलौदी 50 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान दर्ज किया गया. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री, जैसलमेर में 48 डिग्री, बीकानेर में 47.2 डिग्री, चूरू में 47 डिग्री, जोधपुर में 46.9 डिग्री, गंगानगर में 46.5 डिग्री, कोटा में 46.3 डिग्री और राजधानी जयपुर में 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली में येलो अलर्ट जारी
दिल्ली में मौसम शनिवार को भी गर्म रहा. लोगों को भीषण गर्मी से यही रहात रही कि लू नहीं चला. दिल्ली न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में लू चलने का पूर्वानुमान नहीं है. नजफगढ़ और पूसा जैसे दूरदराज के इलाकों में लू जैसी स्थिति बन सकती है.

देश में भीषण गर्मी से बढ़ी बिजली की मांग
भारत की बिजली मांग शुक्रवार को चालू सत्र की नई ऊंचाई 239.96 गीगावाट पर पहुंच गई. देश के विभिन्न हिस्सों में पारे के बढ़ते स्तर के कारण एयर कंडीशनर और कूलर जैसे उपकरणों के अत्यधिक उपयोग के कारण बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची है. बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बिजली की अधिकतम मांग या दिन में सबसे अधिक आपूर्ति शुक्रवार को 239.96 गीगावाट दर्ज की गई, जो इस साल गर्मी के मौसम में अब तक की अधिकतम है. बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को यह 236.59 गीगावाट थी, जबकि बुधवार को बिजली की अधिकतम मांग 235.06 गीगावाट थी. बिजली की मांग का सर्वकालिक उच्च स्तर 243.27 गीगावाट सितंबर, 2023 में दर्ज किया गया था. इस गर्मी के मौसम में यह रिकॉर्ड टूट सकता है.

केरल में मूसलाधार बारिश से तबाही
उत्तर भारत में आसमान से आग बरस रही है तो वहीं केरल में भारी बारिश से लोग हलकान हैं. आम जनजीवन भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित है. बारिश के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके अलावा सड़कें जलमग्न हैं, पेड़ उखड़ गए हैं, बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है और ट्रेन देरी से चल रही हैं. तटीय अलापुझा जिले के कुट्टनाड के निचले इलाकों में स्थित मकानों, स्कूलों और दुकानों में पानी घुस गया है, कई स्थान पर सड़कों पर गड्ढे बनने से वाहन चालकों के लिए खतरा पैदा हो गया है. इधर, भारत मौसम विभाग ने आज तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा और कोट्टायम जिलों में कुछेक स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

रविवार को इन इलाकों में होगी बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 25 से 27 मई के बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब हो सकती है समुद्र में ऊंची लहरें हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, दक्षिण तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के पूर्वी हिस्सों और झारखंड में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है.  भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Lok Sabha Election 2024: मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- 4 जून को बनेगी ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें