24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: दिल्ली में कल से बदलेगा मौसम, इस राज्यों में भी होगी बारिश, जानिए अपने शहर का हाल

Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लोग भीषण गर्मी से हलकान हैं. दिल्ली यूपी पंजाब हरियाणा बिहार झारखंड समेत अन्य राज्यों में गर्मी और लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. हालांकि राहत की बात है कि नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलेगा.

Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी  का प्रकोप है. भीषण गर्मी और हीट वेव ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. दिल्ली, यूपी,बिहार, झारखंड, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश ,समेत कई और राज्यों में लोग भीषण गर्मी से दो तार हो रहे हैं. उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में गर्मी का पारा 45 डिग्री के पार है. कहीं-कहीं तो तापमान 47 डिग्री से भी ज्यादा है. वहीं लू के कारण लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी बुधवार को भी दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में हीट वेव की स्थित रहेगी.

पश्चिमी विक्षोभ से मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने कहा है कि एक नये पश्चिमी विक्षोभ से जल्द ही उत्तर भारत के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. विभाग ने कहा है कि गुरुवार से नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की ओर बढ़ सकता है. नये पश्चिमी विक्षोभ से दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलेगा. झमाझम बारिश से गर्मी से भी राहत मिलेगी. हालांकि आज यानी बुधवार को कई राज्यों में हीट वेव की स्थित जारी रहेगी. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, बीते 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में कई स्थानों पर लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति उत्पन्न हुई. आम लोग गर्मी से झुलस रहे.

दिल्ली में गर्मी से कब मिलेगी राहत
दिल्ली में आज यानी बुधवार को गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य औसत से छह डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं अधिकतम तापमान भी 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. बता दें, दिल्ली में अधिकतम तापमान पिछले कई दिन से लगातार 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. बुधवार को भी दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. गुरुवार के थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो जाएगी.

राजस्थान में गर्मी का कहर जारी
राजस्थान के अधिकतर जिलों में गर्मी में थोड़ी गिरावट आयी है. लेकिन अभी भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मंगलवार को राज्य के संगरिया में 44.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जो प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बूंदा बांदी हुई. मौसम केंद्र के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं पर रात गर्म रही. केंद्र के अनुसार संगरिया में मंगलवार को अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 44.8 डिग्री, पिलानी में 44.7 डिग्री, धौलपुर-करौली में 44.5 डिग्री, चूरू में 44.4 डिग्री, अलवर में 44 डिग्री, बीकानेर में 43.8 डिग्री, फतेहपुर में 43.7 डिग्री एवं कोटा-चित्तौड़गढ़-जयपुर में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

असम में बाढ़ की स्थिति बिगड़ी, एक लाख से अधिक लोग प्रभावित
असम में बाढ़ की स्थिति बिगड़ गई और राज्य के आठ जिलों में 1.05 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के कारण 1,05,700 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. एएसडीएमए ने कहा कि वर्तमान में 309 गांव पानी में डूबे हुए हैं और राज्य भर में 1,005.7 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल क्षतिग्रस्त हो गया है.

झारखंड में कब आएगा मानसून
राजधानी समेत झारखंड के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. रांची का भी गर्मी से बुरा हाल है. बीते तीन चार दिनों से बादल मंडरा रहे हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है. बूंदा-बांदी के बाद बारिश शांत हो जा रही है. हालांकि बीते 24 घंटों में झारखंड के कम से कम 12 जिलों में बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि तीन तार दिनों में झारखंड में मानसून की एंट्री हो जाएगी. उसके बाद प्रदेश में गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है.

बिहार में गर्मी से जल्द मिलेगी राहत
आधा जून पार हो गया है लेकिन बिहार में गर्मी से राहत नहीं मिली है. सुस्त मानसून के कारण बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि मौसम विभाग ने राहत भरी खबर सुनाते हुए कहा है कि 20 जून को बिहार में मानसून के दाखिल होने के साथ ही वर्ष शुरू हो जायेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि आज यानी बुधवार से ही मौसम करवट बदलेगा. ऐसा लक्षण दो दिनों से दिख रहा है. दिनों दिन आसमान में बादल का घनत्व बढ़ता जा रहा है. हालांकि मानसूनी वर्षा का आगाज 20 जून से संभावित है.

असम में बाढ़ की स्थिति बिगड़ी, एक लाख से अधिक लोग प्रभावित
असम में बाढ़ की समस्या से लोग दो चार हो रहे हैं. राज्य के आठ जिलों में 1 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के कारण 1,05,700 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. एएसडीएमए ने कहा कि वर्तमान में 309 गांव पानी में डूबे हुए हैं और राज्य भर में 1,005.7 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल क्षतिग्रस्त हो गया है.

Also Read: Chennai Heat and Run: राज्यसभा सांसद की बेटी ने फुटपाथ पर चढ़ाई कार, सो रहे शख्स को BMW से कुचला, मिली जमानत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें