21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में चढ़ा पारा, झारखंड में होगी बारिश, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

Weather Forecast: झारखंड में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी से राजधानी के लोग परेशान हैं. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast: दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में अब गर्मी अपना प्रकोप दिखाने लगी है. दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 39.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यह तापमान इस साल अब तक शहर का सबसे अधिक तापमान रहा जिसने लोगों को परेशान किया. मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. दिल्ली में 13 और 14 अप्रैल को गरज के साथ हल्की बारिश से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. विभाग के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं जबकि यहां का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

11 April Delhi Weather
Weather forecast: दिल्ली-एनसीआर में चढ़ा पारा, झारखंड में होगी बारिश, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल 4

झारखंड में होगी बारिश

झारखंड की राजधानी रांची सहित कुछ जिलों में गुरुवार सुबह हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आज गुमला, खूंटी लोहरदगा सराइकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.

Bc0Bc7Af D2D1 4Bf1 Ad5C Ab8Feeb0F607
Weather forecast: दिल्ली-एनसीआर में चढ़ा पारा, झारखंड में होगी बारिश, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल 5

उत्तर प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान

स्काइमेट वेदर के अनुसार, 11 से 12 अप्रैल के बीच जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. यहां कुछ इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है. 13 से 15 तारीख के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब के अलावा हरियाणा और दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.

Read Also : Bihar Weather: दो दिनों बाद फिर बिगड़ने वाला है बिहार का मौसम, जानें पटना इन जिलों में कैसा रहेगा हाल

राजस्थान में बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार, राजस्थान में 11 से 15 अप्रैल के बीच बारिश के आसार हैं. यहां कुछ इलाकों में तूफान भी आ सकता है. वहीं अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. उत्तरी तेलंगाना के साथ-साथ केरल में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

11 April India Weather
Weather forecast: दिल्ली-एनसीआर में चढ़ा पारा, झारखंड में होगी बारिश, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल 6

बिहार का मौसम

बिहार के मौसम पर नजर डालें को यहां के कुछ जिलों में बारिश की वजह से तापमान में कुछ गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश की राजधानी पटना सहित कुछ जगहों में 11 से 14 अप्रैल के बीच बूंदाबांदी हो सकती है. पटना सहित प्रदेश भर में अगले कुछ दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें