23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast : दिल्ली में बारिश के आसार, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast : दिल्ली-एनसीआर में में हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast : दिल्ली-एनसीआर में मौसम गर्म होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में तापमान 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया जा रहा है. 6 और 7 जून को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. आज मौसम शुष्क रहेगा. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Delhi Weather 3
Weather forecast : दिल्ली में बारिश के आसार, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल 3

राजस्थान में बारिश के आसार

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सूबे के कुछ भागों में पांच से आठ जून के दौरान मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी और हल्की बारिश हो सकती है.

बिहार में जल्द पहुंचेगा मानसून

बिहार में गर्मी की मार झेल रहे लोगों को अब मानसून का इंतजार है. मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिलनेवाली है. बंगाल की चौखट पर आ चुका मानसून अगले दो से तीन दिनों के अंदर बिहार दाखिल हो सकता है. इस बीच विभाग ने कई जिलों में प्री मानसून बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है.

India Weather 3
Weather forecast : दिल्ली में बारिश के आसार, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल 4

झारखंड का मौसम

मौसम विभाग की मानें तो 5 जून से 10 जून तक झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश हो सकती है. देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा के साथ-साथ जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज जिलों में बारिश की संभावना है. वहीं 8 जून तक गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा, लातेहार में लू चलने के आसार है.

Read Also : Bihar Weather: मौसम को अब मानसून का इंतजार, बिहार में बारिश का येलो अलर्ट

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार, बुधवार को पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के अलावा तेलंगाना, कर्नाटक, सिक्किम, असम और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. कुछ जगहों पर भारी बारिश के भी आसार हैं. केरल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

उत्तर पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार, उत्तर पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें