22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast : केंद्रीय गृह सचिव ने चक्रवात ‘असानी’ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की

Weather Forecast Today Live Updates: चक्रवाती तूफान ‘असानी’ (Cyclone Asani) को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है. साइक्लोन के प्रभाव के चलते देश के 8 राज्यों में मौसम विभाग ने आंधी-पानी का पूर्वानुमान जताया है. जानें अपने राज्य में मौसम का हाल.

लाइव अपडेट

केंद्रीय गृह सचिव ने चक्रवात ‘असानी' से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को बेहद तीव्र चक्रवात ‘असानी' से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया, जो आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से दूर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बढ़ रहा है, जहां नागरिकों की सहायता के लिए बचाव दल तैनात किए गए हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

गंभीर चक्रवात 'असानी' से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान के लिए NDRF की 50 टीम तैयार

गंभीर चक्रवात असानी से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत अभियान चलाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की कुल 50 टीम को तैयार रखा गया है. संघीय एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि 50 टीम में से 22 को पश्चिम बंगाल, ओडिशा तथा आंध्र प्रदेश में तैनात किया गया है एवं शेष 28 टीम को इन राज्यों में अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में 12 टीम को तैनात किया गया है, जबकि आंध्र प्रदेश में 9 और ओडिशा के बालासोर में एक टीम को तैनात किया गया है.

उत्तराखंड में बारिश के बाद देहरादून सहित कई शहरों में गिरा पारा

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. देहरादून, मसूरी, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, नैनीताल आदि शहरों में मंगलवार दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई है. बारिश के बाद पारा गिरने से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है.

चक्रवात ‘असानी' पूर्वी तट के पास पहुंचा, धीरे-धीरे पड़ रहा है कमजोर

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘असानी' पूर्वी तट के पास पहुंच गया है और इसके मंगलवार को धीरे-धीरे कमजोर पड़ने की संभावना है. हालांकि, चक्रवात के कारण 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. आईएमडी ने कहा कि चक्रवात सोमवार को 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था, उसकी रफ्तार अब पांच किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है. यह आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से करीब 300 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में और ओडिशा के गोपालपुर से 510 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है.

कई हिस्सों में भीषण गर्मी

मई की शुरूआत के साथ ही देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप दिख रहा है. राजस्थान में बीते 4 दिनों में तापमान में करीब 5 डिग्री तक का इजाफा दिख रहा है. वहीं, दिल्ली में भी मौसम का पारा चढ़ा हुआ है. मौसम विभाग ने लू चलने की संभावना जताई है.

 रद्द  हुई उड़ानें 

चक्रवात आसनी के कारण चेन्नई एयरपोर्ट पर कई उड़ाने रद्द कर दी गई हैं. चेन्नई,एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक हैदराबाद, विशाखापत्तनम, जयपुर और मुंबई सहित 10 उड़ानें चेन्नई हवाई अड्डे पर चक्रवात आसनी के कारण रद्द कर दी गईं. यात्रियों को इसकी सूचना कल ही दे दी गई है.

वेस्ट बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘असानी' के कारण कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, पुरबा मेदिनीपुर और नदिया सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश हुई. वहीं, असानी' के कारण ओड़िशा में कुछ तटीय इलाके खाली करा लिया गया है. चक्रवाती तूफान ‘असानी’ के तटों के करीब पहुंचने पर दोबारा उत्तर-उत्तर पूर्वी दिशा में मुड़ने और कमजोर होने के आसार हैं. ओड़िशा के तटीय इलाकों में सात से 11 सेंटीमीटर बारिश का अनुमान है.

चक्रवात  असानी को लेकर अलर्ट

विशाखापत्तनम चक्रवात चेतावनी केंद्र की ओर से कहा गया है कि, चक्रवात असानी विशाखापत्तनम से करीब 330 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में है. विभाग ने कहा है कि, आज रात तक इसके उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. इसके बाद इसके उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है.

झारखंड में चक्रवाती तूफान असानी का असर

झारखंड में चक्रवाती तूफान असानी का बहुत असर नहीं पड़ेगा. 11 से 13 मई तक झारखंड के कुछ इलाकों में आंशिक असर रहेगा. तूफान अभी बंगाल की खाड़ी में है. मंगलवार शाम में यह थोड़ा कमजोर होगा. इस कारण ओड़िशा, आंध्र प्रदेश और प बंगाल के कई इलाकों में बारिश होगी. प बंगाल से सटे झारखंड के कई इलाकों में इस कारण बादल और हल्की बारिश होगी. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि इस दौरान कहीं-कहीं हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे हो सकती है.

12 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ा चक्रवात असानी

मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि, गंभीर चक्रवाती तूफान असानी पिछले 6 घंटे के दौरान पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में 12 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ा और पुरी के लगभग 590 दक्षिण-पश्चिम और गोपालपुर, ओडिशा से लगभग 510 किमी दक्षिण-पश्चिम में है.

8 राज्यों में भारी बारिश के आसार

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात असानी (Cyclone Asani) उत्तर पश्चिम दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. हालांकि, इसकी रफ्तार में अब पहले की अपेक्षा छोड़ी कमी आई है. वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने असानी चक्रवात को लेकर कहा है कि, इस साइक्लोन के चलते आज यानी 10 मई से लेकर 13 मई के तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें