लाइव अपडेट
यूपी के इन इलाकों में बारिश
उत्तर प्रदेश के महोबा में शनिवरा की सुबह से तेज बारिश हो रही है. शुक्रवार की शाम से बादल मंडरा रहे थे. बारिश के साथ ही किसानों की फसल पर भी खतरा मंडराने लगा है.
21 से 23 जनवरी के बीच व्यापक वर्षा
आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 21 से 23 जनवरी के बीच व्यापक वर्षा होने का अनुमान है. आईएमडी ने आज गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है.
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और अन्य स्थानों पर ताजा बर्फबारी
कश्मीर के गुलमर्ग तथा अन्य स्थानों में बीती रात हल्की बर्फबारी हुई है और घाटी की अधिकतर जगहों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से ऊपर रहा.
सफदरजंग वेधशाला में शनिवार को सुबह आठ बजे तक पांच मिमी बारिश
दिल्ली में 22 जनवरी तक 68 मिमी बारिश हो चुकी है, जो 1995 के बाद से सर्वाधिक है. 1995 में 69.8 मिमी बारिश हुई थी. सफदरजंग वेधशाला में शनिवार को सुबह आठ बजे तक पांच मिमी बारिश दर्ज की गई है.
दिल्ली में हल्की बारिश हुई, न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा
दिल्ली के विभिन्न भागों में शनिवार तड़के हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है.
लखनऊ में हल्की बारिश
लखनऊ में शनिवार को हल्की बारिश से मौसम ठंडा हो गया है. हालांकि, बारिश से कुछ हद तक प्रदूषण से राहत जरूर मिली है.
झारखंड में बारिश के आसार
झारखंड में शनिवार से लेकर 25 जनवरी तक अलग-अलग हिस्से में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में भूकंप
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शुक्रवार देर रात 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. आपदा प्रबंधन निदेशक आमिर अली ने बताया कि भूकंप शुक्रवार देर रात दो बजकर 53 मिनट पर आया और इससे जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र डोडा क्षेत्र में सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था.
अभी ठंड से राहत नहीं
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में दो से तीन दिनों तक अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. एक-दो दिनों में बारिश होने की संभावना है. शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रहने की संभावना है.
बिहार में बारिश के साथ ओले भी पड़ने की आशंका
अगले 48 घंटे बिहार के मौसम में फिर बदलाव होने जा रहा है. कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, पटना, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर की एक-दो जगहों पर बारिश के साथ ही ओले भी पड़ने की आशंका है.
दिल्ली की हवा अभी भी बहुत खराब श्रेणी में, AQI अभी भी 342 पर
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 342 (बहुत खराब श्रेणी में) है.
इन राज्यों में घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश,झारखंड में सुबह और शाम घना कोहरा छाया रह सकता है. 21 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिमी भारत में मौसम में हलचल हो सकती है.
झारखंड के मौसम का मिजाज
झारखंड की राज्राानी रांची और आसपास का मौसम एक बार फिर 22 जनवरी, 2022 से बदल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड के कई हिस्सों में 23 और 24 जनवरी को बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की गयी है. वहीं, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 25 और 26 जनवरी 2022 को सुबह में धुंध व कोहरा छाये रहने की संभावना है. साथ ही शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर मौसम विभाग पूर्वानुमान
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाए चल सकती हैं. साथ ही गरज के साथ बारिश की संभावना भी यहां बनी हुई है.
जम्मू कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 22-23 जनवरी के दौरान हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है.
दिल्ली में आज से 3 दिनों तक बारिश
मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान,यूपी,झारखंड,बिहार समेत विभिन्न राज्यों में आज से बारिश (Delhi rain) का अनुमान जताया है.
देश के कई इलाकों में 22 एवं 23 जनवरी को बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में 22 और 23 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, 22 और 23 जनवरी के दौरान व्यापक बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. इससे सतही और हवाई परिवहन में व्यवधान की आशंका भी जताई गई है.
एमपी के 19 जिलों में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के 19 जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने, ओला गिरने और बारिश होने के पूर्वानुमान के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में बारिश शुरू
दिल्ली में मौसम करवट ले रहा है. यहां कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली में एक बार फिर बारिश हुई. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई और कुछ जगहों पर बारिश की बौछार भी हुई.