16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: दिल्ली में 27 दिसंबर को होगी बारिश, अन्य राज्यों में क्या रहेगा मौसम का हाल

Weather Forecast: मौसम का मिजाज बदल रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रचंड सर्दी पड़ रही है. जहां कश्मीर में बर्फबारी हुई है, तो वहीं झारखंड-बिहार-राजस्थान-दिल्‍ली में बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया गया है. मौसम का हर अपडेट यहां जानें

लाइव अपडेट

दिल्ली में 27 दिसंबर को होगी बारिश, एक्यूआई अब भी गंभीर श्रेणी में

दिल्ली के कई इलाकों में रविवार शाम को हल्की बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का न्यूनतम पारा 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सोमवार सुबह हल्का कोहरा छाया रह सकता है और हल्की बारिश भी हो सकती है. आसमान में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे.

भारी बर्फबारी के बाद जम्मू-कश्मीर का मुगल रोड बंद

भारी बर्फबारी के बाद जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिला स्थित मुगल रोड को बंद कर दिया गया है. इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

हिमाचल के नरकंडा में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में नरकंडा में बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया है.

सेवा प्रदाताओं से पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करने के लिए कहेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ई-वाणिज्य कंपनियों, भोजन की डिलीवरी करने वाली और कैब सेवा प्रदाताओं से पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करने और पेट्रोल पंप से प्रदूषण की जांच यानी पीयूसी न कराने वाले वाहनों को ईंधन न देने के लिए भी कहेगी. शहर में वायु प्रदूषण में करीब 38 प्रतिशत हिस्सेदारी वाहनों से होने वाले उत्सर्जन की है.

कश्मीर का तापमान

कोकेरनाग और पहलगाम को छोड़कर शनिवार रात को समूची घाटी में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. श्रीनगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि शुक्रवार की रात यह 1.7 डिग्री सेल्सियस था. कश्‍मीर घाटी के काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

कश्मीर में बर्फबारी का अनुमान

कश्मीर में अधिकतर स्थानों पर शनिवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने रविवार से अगले दो दिनों तक केंद्र शासित प्रदेश में हल्की से मध्यम बर्फबारी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

राजस्‍थान में बारिश

इसके प्रभाव से 26 से 28 दिसंबर के बीच राजस्‍थान के बीकानेर, जयपुर व अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान दिन के तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.

दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे 92 प्रतिशत दर्ज किया गया और यहां का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

दिल्ली में सुबह कोहरा छाया

दिल्ली में रविवार सुबह कई हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यूपी के कई हिस्सों में शीतलहरी पड़ सकती है

नये साल से पहले उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहरी पड़ सकती है. जब तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाता है, तो शीतलहरी पड़ती है. वहीं शीतलहरी से निपटने के लिए सरकार की और से भी तैयारी शुरू कर दी गई है.

बिहार में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिख सकता है

मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि इस साल दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह में बिहार में रात का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस है. इसकी वजह कोई सिस्टम डेवलप नहीं होना है. पिछले साल पांच-छह बार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हुआ था. लेकिन इस बार अभी तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव नहीं दिखा है. हालांकि 27 से 29 दिसंबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिख सकता है. इससे बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है.

दिल्ली में कोहरा

राजधानी दिल्ली में रविवार कोहरा छाया जिससे वाहन चालकों को दिक़्क़तों को सामना करना पड़ा.

एक बार फिर उत्तर भारत के विभिन्न जिलों में ठंड

ठंड से दो-तीन दिनों की राहत के बाद रविवार को एक बार फिर उत्तर भारत के विभिन्न जिलों में ठंड बढ़ गई है. प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश के कई जिले में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा.

ओडिशा में न्यूनतम तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होगा

मौसम कार्यालय ने बताया कि अगले चार-पांच दिनों में ओडिशा में न्यूनतम तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होगा. सोमवार सुबह से 24 घंटे के दौरान सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, क्योंझर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछार का अनुमान है.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज गंभीर श्रेणी में

राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज गंभीर श्रेणी में है. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली(SAFAR) के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) आज 430 है.

बिहार में बारिश का अलर्ट

बिहार के अधिकतर जिलों में 27 से 30 दिसंबर के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इस दौरान शीतलहर का भी पूर्वानुमान जताया है.

बिहार का मौसम

बिहार में मौसम में परिवर्तन नजर आने लगेगा. सूबे में बारिश की आशंका के साथ कोहरे का अनुमान है. इस दौरान तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

रविवार को दिल्‍ली में बारिश के आसार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को दिल्ली में हल्की बारिश होने के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम सात डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से दो डिग्री अधिक था.

झारखंड में बदलेगा मौसम, 28 से 30 तक राज्य में बारिश की संभावना

झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार (28 दिसंबर) से दिखेगा. 30 दिसंबर तक इसका असर रह सकता है. इस दौरान बारिश की संभावना जतायी जा रही है. राज्य के उत्तर-पश्चिमी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 29 दिसंबर को राज्य के उत्तर तथा मध्य भाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

30 दिसंबर को झारखंड के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 31 दिसंबर के बाद मौसम में बदलाव हो सकता है. सुबह में कोहरा रहेगा और बाद में आकाश साफ हो जायेगा. बारिश और बादल के दौरान न्यूनतम तापमान चढ़ा रहेगा तथा अधिकतम तापमान गिरेगा.

ओडिशा में बारिश की संभावना

ओडिशा के पिछले सप्ताह शीत लहर की चपेट में आने के बाद अब राज्य में अगले कुछ दिनों में बारिश की वजह से तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बुलेटिन में बताया कि ओडिशा में कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. छह इलाकों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया.

राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश से पारा गिरने का अनुमान

पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले कुछ दिनों में राजस्थान के विभिन्न इलाकों में दिन के तापमान में गिरावट का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, 26 दिसंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से 26 से 28 दिसंबर के बीच राज्य के बीकानेर, जयपुर व अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है.

कश्मीर घाटी में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान गिरा

कश्मीर में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जबकि मौसम विभाग ने रविवार से अगले दो दिनों तक केंद्र शासित प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें