लाइव अपडेट
बंगाल की खाड़ी पर साल 2020 का पहला चक्रवाती तूफान विकसित होगा, इसके संकेत काफी समय से मिल रहे हैं. 1 मई को यह निम्न दबाव का क्षेत्र बन चुका है. इसके प्रभावी होने की प्रक्रिया और आगे बढ़ने की रफ्तार उम्मीद से कहीं अधिक धीमी है.हालाकि किसी निष्कर्ष पर पहुँचने के लिए सिस्टम पर अगले 48 घंटों तक नजर रखने की आवश्यकता है. उसके बाद ही कुछ सटीक पता चल सकेगा.
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आज बिहार के सिवान, सितामढ़ी,गोपालगंज, मुज्जफरपुर,वैशाली जिले में रात का मौसम सामान्य रहेगा.
बंगाल की खाड़ी पर 1 मई को निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. वहीं समूचे अंडमान व निकोबार क्षेत्र पर आज घने बादल छाए हुए हैं और आने वाले 24 से 48 घंटों के दौरान तमाम क्षेत्रों में यह गर्जना के साथ भारी वर्षा और तूफानी रफ्तार की हवाएं लगातार देता रह सकता है.
आज बिहार के इन जिलों में मौसम ले सकता है करवट
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आज मधुबनी, शिवहर ,सुपौल,अररिया किशनगंज ,पूर्णिया , सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया और जमुई में बिजली कड़कने के साथ मौसम करवट ले सकता है.यहां आज बारिश होने की संभावना है.
बिहार के इन जिलों में आज रात हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के मधुबनी,सुपौल, अररिया,मधेपुरा,किशनगंज ,पूर्णिया और सहरसा जिले में कुछ जगहों पर आज रात बिजली कड़कने के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.
'अंफन' तूफान के आने की है आहट ?
बंगाल की खाड़ी पर 1 मई को निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. परिस्थितियों को देखते हुए अगले 24 घंटों में इसके प्रभावी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अगर यह तूफान बनता है तो भारत के तटों के पास साल 2020 का यह पहला तूफान होगा इसे 'अंफन' नाम दिया जाएगा.
बंगाल की खाड़ी मेंं बना निम्न दाब, आ सकता है चक्रवाती तूफान
बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दाब से इस साल का पहला चक्रवाती तूफान विकसित होने की आशंका जताई जा रही है. 1मई को यह निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. परिस्थितियों को देखते हुए अगले 24 घंटों में इसके प्रभावी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि अभी पूरी तरह से इसपर कुछ नही कहा जा सकता.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार के औरंगाबाद में आज शाम बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के नालंदा जिला में आज शाम बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.
यूपी-बिहार में भी बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार के कई हिस्सों में 2 मई को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवा की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है. बता दें, पिछले दिनों यूपी-बिहार में हुई तेज बारिश के कारण जान-माल की काफी क्षति हुई है.
झारखंड के गोड्डा, पाकुड़, दुमका तथा साहिबगंज जिलों में अगले दो-तीन घंटों में बारिश की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में तेज हवा के साथ ओले पड़ने की भी संभावना है.
दिल्ली के मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से मौसम सुहाना बना हुआ है जिससे लोग राहत का सामना कर रहे. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, शनिवार से आसमान साफ हो जाएगा, लेकिन सोमवार से फिर करवट लेगा. सोमवार को फिरे से राजधानी में बारिश की संभावना है.
प्रदूषण स्तर में सुधार
दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण स्तर लगातार कई दिनों की हवा और बारिश से अच्छी श्रेणी में पहुंच गया है. गुरुग्राम और फरीदाबाद की हवा सामान्य जबकि शेष शहरों की हवा अच्छी श्रेणी में दर्ज की गई.
अगले दो-तीन घंटों में बारिश
झारखंड के गिरिडीह, बोकारो तथा धनबाद जिलों में अगले दो-तीन घंटों में बारिश की संभावना है. आपको बता दें कि रविवार के बाद से मौसम में परिवर्त्तन देखने को मिला है. उच्चतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी है.
पश्चिमी यूपी में 5 मई तक बारिश होने के आसार
पिछले कुछ दिनों से देश के कई इलाकों में मौसम ने अपना रूख बदला हुआ है. उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के कई जिलों में में पांच मई तक मौसम बदलता रहेगा. पिछले कुछ दिन से मौसम में ठंडक बरकरार है. पांच मई तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र
इस समय बिहार और आसपास के भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है जिसकी वजह से बंगाल की खाड़ी से व्यापक मात्रा में आर्द्र हवाएं पूर्वी भारत के राज्य में पहुंचने लगेंगी
पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित रहेगा उत्तर पश्चिमी भारत
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से विकसीत हुआ चक्रवाती सिस्टम से आज मध्य पाकिस्तान तथा इससे सटे उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी क्षेत्रों की ओर है. जिसके कारण पंजाब हरियाणा, उत्तरी राजस्थान समेत एक-दो स्थान पर धूल भरी आंधी चल सकती है और गर्जन भी हो सकती है.
पश्चिम बंगाल के 4 दिनों के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो 2 मई को बंगाल में छिटपुट गरज के साथ आंधी-पानी होने की संभावना है.
रविवार 3 मई को यहां धूप खिली हुई रहेगी और आकाश भी साफ रहेगा.
4 मई को छिटपुट गरज के साथ आंधी-पानी होने की संभावना है
5 मई को भी बंगाल के कई हिस्सों में सुबह से शाम तक बारिश होने की संभावना है. इस दौरान आंधी-पानी के साथ गर्जन भी हो सकती है.
बिहार में वज्रपात से हुई एक व्यक्ति की मौत
राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने से मौसम बदल गया है. वहीं कई इलाके में तेज तूफान के साथ हो रही बरसात की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य में शुक्रवार को वज्रपात से व्यक्ति के मौत की भी खबर है.
एक से पांच मई तक के मौसम का हाल
1 मई से लेकर 5 मई तक कई जगहों पर हल्की से मध्यम जबकि कुछ स्थानों पर भीषण वर्षा, आंधी तूफान और बादलों की गर्जना और बिजली गिरने की घटनाएं देखने को मिलेंगी