19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Update : साइक्लोन सर्किल का असर, बिहार-झारखंड में बारिश के साथ चल सकती है आंधी

बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ऊपरी हिस्से में बने साइक्लोन सर्किल की वजह से पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में अगले पांच दिनों तक तेज आंधी के साथ बारिश होगी. जहां बारिश नहीं होगी वहां भी बादल छाए रहेंगे. तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेगी. तापमान में भी गिरावट आएगी. झारखंड के कई भाग में आज भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 28 अप्रैल तक शहर और आसपास के क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदला ही रहेगा. साइक्लोन सर्किल (Cyclon Circle ) झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) राजस्थान (Weather Forecast rajasthan) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

देश के कई हिस्सों में सोमवार तक हो सकती है बारिश

देश के कई राज्यों में सोमवार तक तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गयी है. इन तीन दिन तक मौसम बदल सकता है. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. आगामी तीन दिन (रविवार, सोमवार और मंगलवार) तक गर्मी से परेशान नहीं होना पड़ेगा. तीन दिन तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

यूपी में तेज हवा के साथ बादलों से घिरा आसमान

पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. यूपी के कई इलाकों में तेज हवा चल रही है. वहीं आसमान बादलों से घिरा हुआ है. कुछ देर बाद बारिश शुरू हो सकती है. आसमान में चमक और गरज शुरू है. आसमान में बादल लगने से मौसम सुहाना हो गया है, लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

दिल्ली में तीन दिन तक हो सकती है बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली- एनसीआर में मौसम में बदलाव आ गया है. दिल्ली में भी मंगलवार तक तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत की बात यह है कि आगामी तीन दिन (रविवार, सोमवार और मंगलवार) तक गर्मी से परेशान नहीं होना पड़ेगा. तीन दिन तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार से तेज हवा के साथ हल्की बारिश भी होगी.

यूपी-बिहार के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ छाए बादल

यूपी बिहार में मौसम ने करवट बदल ली है. तेज हवा के साथ आसमान बादलों से घिर गया है. वहीं आज दिनभर धूप रही. शाम होते ही आसमान में बादल छा गया. यूपी-बिहार और झारखंड के कई हिस्सों में आज रात तक बारिश होने की संभावना है.

बिहार और झारखंड के कई हिस्सों में आज रात को हो सकती है बारिश

देश के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. आज तेज हवा के साथ बिहार और झारखंड के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चली. आज देर रात तक बिहार- झारखंड में मौसम फिर से करवट ले सकता है. मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. आज रात तक बिहार और झारखंड के कुछ इलाको बिहार-झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में धूल भरी आंधी जैसी तेज हवा चल रही है.

पिछले दो-तीन दिन में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में जमकर हुई है बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई इलाकों में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम ने अपना मिजाज बदला हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान असम के पश्चिमी जिलों में कई जगहों पर जबकि गंगीय पश्चिम बंगाल कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत, झारखंड के कुछ हिस्सों और उत्तरी तटीय ओडिशा में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तेज़ बारिश हुई है. वहीं, झारखंड और बिहार में तेज हवा के साथ आज तापमान बढ़ा है.

झारखंड के कुछ इलाकों में आज हो सकती है 

झारखंड के गिरीडीह तथा देवगढ़ के कुछ जिलों में अगले एक से दो घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में तेज हवा के साथ ओले भी पड़ सकते हैं.

झारखंड में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 

झारखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने अपना रूख बदल लिया है. राज्य के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश देखी गयी. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में लातेहर, गुमला तथा रांची के उत्तरी भाग में गरज के साथ बारिश की संभावना जतायी है.

अप्रैल के अंत तक ऐसा ही रह सकता है मौसम

अप्रैल और मई का महीना छोटा नागपुर की पहाड़ियों पर आंधी और गरज-चमक सक्रीय होने के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा से सटे झारखंड जैसी जगहें आमतौर पर प्रभावित होती हैं, जिसे स्थानीय भाषा में काल बैशाखी के नाम से जाना जाता है. गरज के साथ होने वाली बारिश के अप्रैल के अंत तक जारी रहने की उम्मीद जतायी जा रही है. ऐसी संभावना है कि मई की शुरुआत में मौसम तुलनात्मक रूप से बेहतर हो जाएगा और इन तीव्र मौसम गतिविधियों के कम होने की उम्मीद है.

अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने 26 अप्रैल तक पूरे बिहार में आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली, झोंकेदार हवा चलने की संभावना जतायी है. इस दौरान 30-40 से 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. साथ ही एक या दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हो सकती है बारिश 

पश्चिमी विक्षोभ के पूरब में आगे बढ़ने के चलते देश के विभिन्‍न हिस्‍सों एकबार फ‍िर मौसम की बेरुखी देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदा बांदी हो सकती है.

पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना 

पिछले दो-तीन दिनों से देश के कई राज्यों में मौसम ने अपना मिजाज बदला हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान भी मौसम के ऐसे ही बने रहने रहने की संभावना है. पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश जारी रहने की उम्मीद है जतायी जा रही है.

आज बढ़ सकती है गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार इस साल गर्मी अधिक पड़ेगी. बिहार-झारखंड और यूपी में बदलते मिजाज के बीच आज गर्मी थोड़ी हल्की रही. देश के कई राज्यों में आज सुबह हल्की बारिश हुई. वहीं शनिवार के बाद से गर्मी में फिर तल्खी आनी शुरू हो जाएगी. शनिवार से इसका असर दिखाई देना शुरू हो जाएगा. आज आसमान में दिनभर बादल छाए रहे. वहीं, सूरज की दिनभर बादलों के साथ आंखमिचौली होती रही. दोपहर बाद कई इलाकों में धूल भरी हवा चली और बूंदाबांदी भी हुई.

झारखंड में 27 अप्रैल तक हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने आशंका जतायी है की सोमवार यानी 27 अप्रैल तक झारखंड में बारिश होगी. बुधवार को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला खरसावां के इलाके में बिजली कड़कने के साथ वर्षा की भी संभावना है. गुरुवार को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़ और खूंटी के इलाके में हल्‍की से तेज बारिश हो सकती है

30 अप्रैल तक हर रोज बारिश

जमशेदपुर कोल्हान प्रमंडल के विभिन्नो इलाकों में 30 अप्रैल तक हर रोज बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है. इस दौरान तापमान घटकर 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसस वैज्ञानिकों का कहना है की पूर्वी सिंहभूम जिले में 25 अप्रैल को बारिश होगी. इसके बाद 26 से 29 तक हल्की बारिश होने के संभावना है. इस दौरान तेज हवा भी चलेगी. मेघ गर्जन के साथ बिजली भी चमकेगी.

बिहार के 18 जिलों में आंधी की चेतावनी

मौसम विभाग ने 26 अप्रैल को बिहार के 18 जिलों में आंधी तूफान के साथ एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी दी है. आईएमडी पटना ने ब्लू अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बिहार के उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, उत्तर-मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होगी.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने 26 अप्रैल तक पूरे बिहार में आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली, झोंकेदार हवा चलने की संभावना जतायी है. इस दौरान 30-40 से 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. साथ ही एक या दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है

मई के पहले हफ्ते से लू से होना होगा दो चार 

पश्चिमी विक्षोभ का जो सिस्टम इन दिनों बिहार-झारखंड और में सक्रिय है. वह 28 अप्रैल के बाद खत्म हो जाएगा. उसके बाद तापमान में हर रोज बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगेगी. लू के थपेड़ों से भी लोगों का सामना होगा. असली गर्मी का अहसास मई के पहले हफ्ते से होने लगेगा.

शनिवार के बाद बढ़ेगी गर्मी

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह के समय तेज धूप हुई. लेकिन, बाद में मौसम पर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में तेज हवा चलने के कारण धूल उड़ने लगीं. जिसके कारण कहीं-कहीं धूल भरी आंधी जैसा मौसम भी दिखने लगा. वहीं, दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी रिकॉर्ड दर्ज की गई.

पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना

पिछले दो-तीन दिनों से देश के कई राज्यों में मौसम ने अपना मिजाज बदला हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान भी मौसम के ऐसे ही बने रहने रहने की संभावना है. पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश जारी रहने की उम्मीद है जतायी जा रही है.

देशभर में पश्चिमी विक्षोभ का असर 

पिश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 24 घंटे में देश के कई इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़े. दक्षिणी कर्नाटक, झारखंड के बाकी हिस्सों, छत्तीसगढ़, केरल, दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बौछारें दर्ज की गईं.

राजस्थान में धूल भरी आंधी के साथ हल्की वर्षा

उत्तरी और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं.

देश के मौसम का हाल

अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में मूसलाधार वर्षा जारी रहने की उम्मीद है.

शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बौछारें दर्ज की जा सकती हैं.

उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल, दक्षिणी आंतरिक और दक्षिण तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तरी और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिणी हरियाणा में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बौछारें गिर सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें