Weather Report: लद्दाख से लेकर झारखंड तक और उत्तर-पश्चिम भारत का एक बड़ा हिस्सा भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहा है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर (5.1 डिग्री सेल्सियस या अधिक) रहा.
असम में बाढ़ की स्थिति बिगड़ी, एक लाख से अधिक लोग प्रभावित
असम में बाढ़ की स्थिति बिगड़ गई और राज्य के आठ जिलों में 1.05 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के कारण 1,05,700 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. एएसडीएमए ने कहा कि वर्तमान में 309 गांव पानी में डूबे हुए हैं और राज्य भर में 1,005.7 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल क्षतिग्रस्त हो गया है.
राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी
राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है. वहीं मौसम विभाग ने कई इलाकों में अगले कुछ दिनों के लिए लू चलने की चेतावनी जारी की है. IMD जयपुर-राजस्थान के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, राजस्थान के अधिकांश हिस्सों खासकर उत्तरी राजस्थान में अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री रोकॉर्ड हो रहा है यानी हीट वेव की स्थिति बनी हुई है. आने वाले 2-3 दिनों में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. 25 जून के बाद पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघ गर्जन और मानसून पूर्व की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. विभाग के अनुसार, आगामी 48 घंटों में राज्य के बीकानेर, भरतपुर, जयपुर संभागों में अधिकतम तापमान 44-47 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं पर लू चलने की संभावना है. राज्य के कुछ भागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की सम्भावना है.
दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा, उत्तर भारत में रेड अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब और हरियाणा समेत भारत के उत्तर-पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में शाम से बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है. पंजाब और हरियाणा में लू की स्थिति कम होने की संभावना है. कल से दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाएगा. अगले 3-4 दिनों में दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है.
Also Read: Mumbai EVM Case: क्या EVM पर लग जाएगा प्रतिबंध? विवाद के बीच डीके शिवकुमार का आया बड़ा बयान