स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और बिहार और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
स्काइमेट वेदर के अनुसार गंगीय पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना है.
दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश हुई, जिसके परिणामस्वरूप अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने रविवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
राजस्थान के अनेक इलाकों में भादो के महीने में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. शनिवार को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सितंबर में अब तक का रिकॉर्ड है. विभाग के मुताबिक भरतपुर, कोटा एवं जयपुर संभागों के कुछ भागों में 10 सितंबर को भी मेघगर्जन-बारिश होने की संभावना है. 11-12 सितंबर को केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. केंद्र के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभागों में आगामी दो दिन केवल छुटपुट हल्की बारिश होने जबकि अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार मध्य प्रदेश के मध्य भागों पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा. अगले 24 से 48 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां काफी बढ़ने की उम्मीद है. 12 और 13 सितंबर को बारिश में कुछ कमी आ सकती है. उम्मीद है कि 14 सितंबर के आसपास एक और चक्रवाती परिसंचरण मध्य प्रदेश के रास्ते उत्तर प्रदेश के ऊपर से गुजरेगा.
झारखंड में बीते तीन दिनों से कई हिस्सों में मानसून सक्रिय रहा. इसका असर लगभग पूरे राज्य में दिख रहा है. कई स्थानों पर 100 मिमी से अधिक बारिश हुई है. रविवार से इसकी गति थोड़ी धीमी होने की उम्मीद है. 12 सितंबर के बाद मानसून फिर सक्रिय हो सकता है.