20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Warning: चक्रवाती तूफान अम्फान के बाद अब कई राज्यों में बढ़ेगी गर्मी, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

देश जहां एक ओर कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं कुछ दिनों से बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान अम्फान ने भी भारी तबाही मचाई. ओडिशा और पश्चिम बंगाल ने अम्फान में भारी नुकसान झेला है. अब खबर आ रही है कि देश के कई हिस्सों में गर्मी बढ़ने के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश,तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में सोमवार से गर्मी बढ़ेगी. आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान चालीस डिग्री से पार होने वाला है.

देश जहां एक ओर कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं कुछ दिनों से बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान अम्फान ने भी भारी तबाही मचाई. ओडिशा और पश्चिम बंगाल ने अम्फान में भारी नुकसान झेला है. अब खबर आ रही है कि देश के कई हिस्सों में गर्मी बढ़ने के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश,तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में सोमवार से गर्मी बढ़ेगी. आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान चालीस डिग्री से पार होने वाला है. अपने पांच दिनों के जारी अलर्ट में आईएमडी ने बताया कि आने वाले सप्ताह में पारा चढ़ेगा. बताया जा रहा है कि अम्फान की वजह से हवा का रूख बदल गया है, अब राजस्थान की ओर से राजधानी दिल्ली में हवा का प्रवाह हो रहा है, जिसके कारण अब दिल्ली का तापमान बढ़ने वाला है. इसके अलावा ये भी बताया गया है कि असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में आज भारी वर्षा होने की संभावना है.

इन राज्यों में हीट वेब की संभावना

स्काईमेटवेदर ने बताया है कि असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड,, मणिपुर, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, मुज़फ्फराबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश में बारिश और पंजाब , राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश हिस्सों पर हीट वेब की संभावना है.

गर्मी का टूटेगा पिछले पांच सालों का रिकार्ड

यूएस नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया है कि साल 2020 में गर्मी कीफी बढ़ेगी. अमेरिकी एजेंसी ने यह अनुमानित किया था कि 2020 बीते पांच सालों के गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा.

मानसून में इस बार देर से पहुंचेगा

इस बार केरल में मानसून के पहुंचने में देर होगी. मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून के केरल तट तक पहुंचने में 5 जून तक का समय लग सकता है, वैसे हर मानसून का आगमन 1 जून तक हो जाता था. मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि इस साल मानसून सामान्य रहेगा और देश की राजधानी नई दिल्ली तक ये जून के अंतिम सप्ताह में पहुंच सकता है. चेन्नई में मानसून के पहुंचने में 1 से 4 जून तक का समय लग सकता है. इसके अलावा मुंबई और कोलकाता में मानसून 10-11 जून तक पहुंचेगा. देश के अन्य भाग जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में सप्ताह भर की देरी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें