12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली-राजस्थान-यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Update: भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: देश के विभिन्न राज्यों में मानसून की बारिश जारी है. शुक्रवार 6 सितंबर, और शनिलार 7 को दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार और हरियाणा समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली मौसम अपडेट (Delhi Weather Update)

मौसम विभाग के अनुसार, 6-7 सितंबर को दिल्ली में बारिश हो सकती है. पिछले दिन भी दिल्ली में भारी बारिश हुई थी, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. आईएमडी ने आज भी येलो अलर्ट जारी किया है, जो खराब मौसम और स्थिति के बिगड़ने का संकेत है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट आपस में भिड़े, ट्रेन के कांच तोड़े, जानें क्यों हुई लड़ाई 

राजस्थान में बारिश का अलर्ट (Rain Alert for Rajasthan)

राजस्थान में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. पिछले दिन भीलवाड़ा, बाड़मेर, उदयपुर  में भारी बारिश हुई. आने वाले 4-5 दिनों तक राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मध्यप्रदेश के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र ने राजस्थान के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण का रूप ले लिया है, जिससे वहां भी बारिश की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट (UP Rain Alert)

मौसम विभाग के अनुसार, 6-7 सितंबर को बुंदेलखंड क्षेत्र के ललितपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, महराजगंज, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, बरेली, और रामपुर में बारिश हो सकती है. इसके अलावा, सहारनपुर, हापुड़, गाजियाबाद, कासगंज, बदायूं, अमरोहा, मुरादाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, रामपुर और संभल में भी बारिश की संभावना है. गौतमबुद्ध नगर, एटा, लखनऊ, रायबरेली, बलिया, गाजीपुर, मऊ, गोरखपुर, वाराणसी, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, और कौशांबी समेत लगभग सभी जिलों में बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में 108 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें टीना डाबी को क्या मिली नई जिम्मेदारी?

अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट (Rainfall Alerts for Other States)

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश, राजस्थान, और गुजरात में भारी बारिश की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है., हिमाचल प्रदेश,  उत्तराखंड, गुजरात,हरियाणा, पंजाब, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में भी बारिश के आसार हैं. जम्मू कश्मीर, बिहार, लद्दाख, आंतरिक कर्नाटक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें