24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Updates: महाराष्ट्र से बिहार तक बारिश से हाहाकार, महिला सहित चार की मौत, 18 राज्यों में मानसून सक्रिय

Weather Updates: दिल्ली, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि देश के 18 राज्यों में मानसून सक्रिय है. नागपुर में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण एक महिला सहित चार लोगों की मौत की खबर है.

Weather Updates: देश के 18 राज्यों में मानसून सक्रिय हो गये हैं. दिल्ली, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र के नागपुर का है. बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. बीते शुक्रवार की आधी रात को आसमान से आफत बरसी. गुरुवार से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. घर, बाजार, स्कूल-कॉलेज में पानी घुस गया. सड़कों में पानी भर गया है. नावें चल रही है. बस डीपो में खड़ी बसें भी डूब गयी हैं. नागपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार की रात एक बजे से लेकर शनिवार सुबह पांच बजे तक करीब 106 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को बताया कि भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में बाढ़ आ गयी है. बाढ़ में फंसे सुनने और बोलने में अक्षम 70 छात्रों सहित 400 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाल रही है. सेना की दो कंपनी अंबाझरी इलाके में तैनात है.

18 राज्यों में मानसून सक्रिय
दिल्ली, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि देश के 18 राज्यों में मानसून सक्रिय है. जिन राज्यों में मानसून सक्रिय हुआ है उनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, आंध्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश समेत देश के 18 राज्य सक्रिय है. इन राज्यों में भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र के नागपुर का है. भारी बारिश के कारण नागपुर में चार लोगों की मौत की खबर है.  

नागपुर में बारिश का कहर: महिला सहित चार लोगों की मौत
इधर, नागपुर में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण एक महिला सहित चार लोगों की मौत की खबर है. जानकारी के मुताबिक, बाढ़ का पानी सुरेंद्रगढ़ निवासी संध्या धोरे और उनकी मां सयाबाई धोरे के घर में घुस गया. इस दौरान घर के बाकी लोग निकलने में सफल रहे लेकिन पक्षाघात की शिकार संध्या धोरे घर में ही छूट गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. बता दें, भारी बारिश की वजह से नागपुर के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ आ गई है, जिसके बाद एक विद्यालय के 70 छात्रों सहित 400 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

नागपुर में बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिलेगा मुआवजा- फडणवीस
वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों व क्षतिग्रस्त हुई सड़क किनारे की छोटी दुकानों के मालिकों को 10 हजार रुपये, जबकि बड़े प्रतिष्ठानों को पांच लाख रुपये तक का मुआवजा देने का ऐलान किया है. बता दें, फडणवीस और स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार देर शाम बाढ़ की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की. वहीं, मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि बाढ़ का पानी 10 हजार से ज्यादा घरों में घुस गया है.

बिहार में 28, झारखंड में 29 फीसदी कम बारिश
राजस्थान 426.6 14
गुजरात 685.7 20
उत्तर प्रदेश 723.0 15
बिहार 938.6 28
झारखंड 692.2 29
पश्चिम बंगाल 846.7 23
ओडिशा  1077 3

Also Read: Mann Ki Baat: मन की बात का आज 105वां एपिसोड, महिला आरक्षण बिल पर पीएम मोदी कर सकते हैं चर्चा

देश में अब तक सामान्य से छह फीसदी कम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, देश में 22 सितंबर तक 780.3 मिमी बारिश हुई है, जबकि 832.4 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. ये सामान्य से 6% कम है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से दो फीसदी अधिक बारिश हुई है, जबकि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से 10 फीसदी कम वर्षा हुई है.

भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें