Weather Updates: मानसून (Monsoon) पूरे देश में एक्टिव है. कई राज्यों में झमाझम बारिश (Heavy Rain in India) हो रही है. जम्मू कश्मीर से लेकर केरल तक मानसून की बारिश (Monsoon Rain) हो रही है. भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई भी बारिश से बेहाल है. यहां मानसून कल यानी शनिवार से ही एक्टिव है. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है. बारिश के पानी से सड़कें तालाब में बदल गई हैं. कारों के बोनट तक बारिश का पानी आ गया है. आम जनजीवन बरसात से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. रविवार को भी मुंबई में जोरदार बारिश हुई. नवी मुंबई समेत कई हिस्सों में गंभीर जलभराव हो गया. आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है.
मुंबई में भारी बारिश को लेकर हाई अलर्ट
मानसून के आगमन के साथ ही महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. मुंबई का भी हाल बेहाल है. शनिवार और रविवार की भारी बरसात को देखते हुए प्रदेश के सीएम एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. सीएम शिंदे ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, स्थानीय प्रशासन, नगर निकाय, पुलिस समेत अन्य विभागों को मौसम के बारे में नियमित रूप से जानकारी लेनी चाहिए. साथ ही लोगों के राहत प्रदान करने के लिए उसी अनुसार योजना बनानी चाहिए. सीएम शिंदे ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने को कहा है. सीएम शिंदे ने कहा कि मौसम विभाग से मिल रही जानकारी को लोगों के साथ शेयर करें.
यूपी में भी आफत की बरसात
बारिश का कहर यूपी में भी है. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई है. राहत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम तक बीते 24 घंटों में राज्य भर में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी. विभाग ने बताया कि पांच लोग पानी में डूब गए और पांच अन्य लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई है. बता दें, उत्तर प्रदेश में पिछले बीते 24 घंटों में औसतन 7.3 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस अवधि में 75 जिलों में से 19 में अधिक बारिश दर्ज की गई है.
दिल्ली में तीन दिनों तक होगी बारिश
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार शाम दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने सोमवार से दिल्ली में तेज बारिश की अनुमान जाहिर किया है. विभाग ने कहा है कि सोमवार से लेकर बुधवार तक दिल्ली में बारिश हो सकती है. आईएमडी ने तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. भाषा इनपुट के साथ
Also Read: बंग्लादेश में लागू हुआ ‘देखते ही गोली मारने का आदेश’, भारतीय छात्र लौट रहे स्वदेश
कावड़ यात्रा में नेमप्लेट विवाद पर क्या बोलें योग गुरु स्वामी रामदेव, देखें वीडियो