मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक देश की राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 से 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जाएगा. वहीं पूरे हफ्ते राजधानी में कोहरा नजर आएगा.
A layer of fog (encircled patch) over Punjab, North Rajasthan, Haryana, Delhi, Uttar Pradesh, Bihar, northwest Madhya Pradesh, south Uttarkhand, Sub Himalayan West Bengal is visible in the satellite picture taken at 06:15 IST on January 1, 2024: IMD pic.twitter.com/C41iZiN4CF
— ANI (@ANI) January 1, 2024
एक जनवरी को सैटेलाइट से तस्वीर ली गई जिसमें पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण उत्तराखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल पर कोहरे की एक परत दिखाई दे रही है. आईएमडी की ओर से यह तस्वीर जारी की गई है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे की घनी चादर छाई नजर आई.
राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर रविवार को ठंडी हवा चलने और अधिकतम तापमान में गिरावट के कारण दिन में भी ठिठुरन महसूस की गई. मौसम विभाग ने राज्य में घने कोहरे का दौर आगामी 3-4 दिनों तक जारी रहने की संभावना जताई है. आगामी 48 घंटे में राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं अति घना कोहरा (दृश्यता 200 मीटर से कम) दर्ज होने की संभावना है. राज्य में आगामी 5-6 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क बना रह सकता है.
बिहार में ठंड अब तेज हुई है. 15-20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली पछुआ हवा से बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बन गयी है. रविवार को पटना में पूरे राज्य में सर्वाधिक ठंड रही. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार जनवरी में पिछले साल की तुलना में अच्छी ठंड पड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस बार शीत दिवस या लहर की शुरुआत देरी से हुई है. इसके कारण कम-से-कम 25 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है. दो जनवरी से हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है.
हरियाणा और राजस्थान में साइक्लोन का झारखंड के मौसम पर भी असर देखने को मिलेगा. झारखंड के कई जिलों में कोहरा छाया रहेगा. उत्तर-पश्चिमी तथा मध्य भागों में बारिश होने की भी संभावना है. दो जनवरी से चार जनवरी तक बारिश होंगे. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रांची ने यह जानकारी दी है.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. उत्तर प्रदेश में ठंड के प्रकोप के साथ कोहरे का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. नए साल के चढते दिन के साथ धूप खिलने के आसार हैं मगर सुबह कोहरे में लिपटी रहेगी. प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम विभाग ने कोल्ड डे की स्थिति को लेकर आज अलर्ट (Alert) जारी किया है. यूपी में अभी 3 दिन घना कोहरा छाने के आसार हैं.
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. प्रदेश के खजुराहो, नौगांव, दतिया में तीव्र शीतल दिन की स्थिति नजर आ रही है. मौसम विभाग ने सोमवार से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है.
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से नए साल की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है. एक जनवरी से सरगुजा संभाग के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. दो और तीन जनवरी को बस्तर संभाग समेत छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है.
Also Read: Weather Forecast: कोहरे के साथ होगी नये साल की शुरुआत, इन राज्यों में बारिश के आसारस्काइमेट वेदर के अनुसार, एक जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय में छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. तीन जनवरी तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में छिटपुट हल्की बारिश की संभावना है. अगले 2 से 3 दिनों के दौरान पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में और अगले 48 घंटों के दौरान हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में घना से बहुत घना कोहरा छाया नजर आ सकता है.