Holi Celebration in West Bengal ममता बनर्जी सरकार में सीनियर मंत्री फिरहाद हकीम ने शुक्रवार को कोलकाता में होली मनाई. मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि मैं होली (Holi Festivals) और शब-ए-बरात (Shab-e-Barat) दोनों त्योहार मनाऊंगा. टीएमसी (TMC) के सबसे प्रमुख अल्पसंख्यक नेताओं में से एक फिरहाद हकीम ने कहा कि लोगों को मेरा संदेश होली के विभिन्न रंगों की तरह एक साथ रहने का है.
बता दें कि कोलकाता के मेयर चुने गए 62 वर्षीय फिरहाद हकीम (West Bengal Minister Firhad Hakim) बंगाल में सत्तारुढ़ टीएमसी के सबसे प्रमुख अल्पसंख्यक नेताओं में से एक हैं और वे सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भी सबसे भरोसेमंद नेता माने जाते हैं. उन्होंने वार्ड संख्या 82 से जीत हासिल की है. विधानसभा में वे कोलकाता पोर्ट सीट से प्रतिनिधित्व करते हैं और पिछले कई बार से इस अल्पसंख्यक बहुल सीट से लगातार जीतते आ रहे हैं. साल 2011 में ममता बनर्जी के बंगाल की सत्ता में पहली बार आने के बाद से ही वे लगातार मंत्री पद की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
West Bengal Minister Firhad Hakim celebrates Holi in Kolkata
"I will celebrate both the festivals, Holi and Shab-e-Barat. My message to the people is to stay together just like different colours of Holi" said the Minster pic.twitter.com/09IlTd5DHo
— ANI (@ANI) March 18, 2022
2021 के विधानसभा चुनाव के बाद मई में ममता बनर्जी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बनी सरकार में भी उन्हें मंत्री बनाया गया. फिलहाल फिरहाद हकीम परिवहन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इससे पहले ममता बनर्जी ने उन्हें शहरी विकास एवं नगरपालिका विभाग जैसे अहम मंत्रालय की भी जिम्मेदारी सौंपी थीं. बता दें कि फिरहाद कोलकाता के पहले मुस्लिम मेयर भी हैं. वे अक्सर अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. नारद स्टिंग मामले में भी वे आरोपित हैं. नारद स्टिंग मामले में सीबीआइ ने फिरहाद हकीम समेत टीएमसी के कई नेताओं को गिरफ्तार भी किया था. हालांकि, बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट से उन्हें सशर्त जमानत मिल गई थी.
Also Read: महाराष्ट्र: मंत्री बने रहेंगे नवाब मलिक, वापस लिया जा सकता है मंत्रालय? NCP नेता जयंत पाटिल ने बताया